ओडिशा के सरकारी कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में 2024 में यौन उत्पीड़न की 19 शिकायतें आईं : मंत्री
राखी पवनेश
- 19 Sep 2025, 07:17 PM
- Updated: 07:17 PM
भुवनेश्वर, 19 सितंबर (भाषा) ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में इस साल अब तक यौन उत्पीड़न की कुल 19 शिकायते मिलीं हैं।
बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक कालिकेश नारायण सिंह देव के प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने बताया कि यह शिकायतें राज्य के सरकारी डिग्री कॉलेजों, अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों और सरकारी विश्वविद्यालयों में पिछले वर्ष छात्राओं द्वारा दर्ज कराई गई हैं।
उन्होंने कहा कि उत्कल विश्वविद्यालय, आरडी महिला विश्वविद्यालय, सरकारी स्वायत्त कॉलेज-राउरकेला,, बीजेडबी स्वायत्त कॉलेज–भुवनेश्वर और चौदवार कॉलेज से दो-दो मामले सामने आए हैं।
एफएम स्वायत्त कॉलेज (बालासोर), पंचायत डिग्री कॉलेज (बरगड़), आंचल डिग्री कॉलेज (पदमपुर), अभिमन्यु समंत सिंघार डिग्री कॉलेज (बालिया), एसएसडी कॉलेज (गुरुदिजाटिया), अथमालिक कॉलेज, धरानिधर विश्वविद्यालय, बेरहामपुर विश्वविद्यालय और जीएम विश्वविद्यालय से एक-एक मामला दर्ज हुआ है।
मंत्री ने बताया कि 19 मामलों में से तीन का आपसी सहमति से निपटारा किया गया, जबकि दो मामलों में आरोपी शिक्षकों का तबादला किया गया, एक में निलंबन और एक में सेवा समाप्त की गई।
मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार, सरकारी स्वायत्त कॉलेज (राउरकेला) से प्राप्त दो शिकायतों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बालासोर के फकीर मोहन स्वायत्त कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा के आत्मदाह की घटना का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि घटना के बाद आरोपी और प्राचार्य दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।
इसी तरह, विद्यालय एवं जनशिक्षा मंत्री नित्यनंद गोंड ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में 14 जिलों के 20 विद्यालयों से शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों या प्राचार्यों के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
गोंड ने बताया कि 32 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सरकार ने 19 शिक्षकों को निलंबित किया, जिनमें दो प्राचार्य और एक प्रधानाध्यापक शामिल हैं।
शेष मामलों में तीन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और एक मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
भाषा राखी