भाजपा ने पित्रोदा के पाकिस्तान में ‘घर जैसा महसूस होने' संबंधी बयान पर कांग्रेस से माफी की मांग की
कैलाश अविनाश
- 19 Sep 2025, 08:35 PM
- Updated: 08:35 PM
नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पार्टी के विदेश विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा की पाकिस्तान में 'घर जैसा महसूस होने' संबंधी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की और इस बयान को 'राष्ट्र-विरोधी' करार दिया।
सैम पित्रोदा ने पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्तों में सुधार की वकालत करते हुए कथित तौर पर कहा था कि वह अपने पहले के पाकिस्तान दौरे में वहां "घर जैसा महसूस" करते थे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पित्रोदा की टिप्पणी को भारतीय सैनिकों और देश की जनता का "अपमान" बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के इशारे पर पाकिस्तान का "महिमामंडन" किया है।
भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए भंडारी ने कहा, "यह सैम पित्रोदा का व्यक्तिगत बयान नहीं है, यह राहुल गांधी, सोनिया गांधी और गांधी-वाद्रा परिवार की नीति और मंशा है। पहले भी राहुल गांधी कह चुके हैं कि वह भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ना चाहते हैं... गांधी-वाद्रा परिवार का दिल आतंकी पाकिस्तान में बसता है।"
उन्होंने कहा, "गांधी-वाद्रा परिवार को पित्रोदा की इस टिप्पणी के लिए देश के वीर सैनिकों से माफी मांगनी चाहिए।"
कांग्रेस या पित्रोदा की ओर से भाजपा के आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
भंडारी ने कहा कि पित्रोदा की टिप्पणी से यह स्पष्ट हो गया है कि "कांग्रेस की नीति और मंशा में देशभक्ति के लिए कोई स्थान नहीं है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी की नीति में केवल "पाकिस्तान प्रेम" है।
भंडारी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के प्रवासी मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा कहते हैं- मैंने पाकिस्तान में 'घर जैसा महसूस' किया। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि संप्रग ने 26/11 के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया। पाकिस्तान की पसंद, कांग्रेस की पसंद!"
पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति प्रेम कभी खत्म नहीं होता। पूनावाला ने कहा, "उन्होंने हाफिज सईद से यासीन मलिक के ज़रिए बात की। उन्होंने 26/11, समझौता, पुलवामा और पहलगाम (आतंकी हमलों) पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दी। उन्होंने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान का पक्ष रखा... वे सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को 80 प्रतिशत पानी देते हैं! उन्हें पाकिस्तान से प्यार है!"
पूनावाला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "आईएनसी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) मतलब इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस।"
भाषा कैलाश