युवा कांग्रेस की महिला नेता ने ममकूटथिल के पक्ष में बयान देने पर अभिनेता रमेश पिशारोडी की निंदा की
राजकुमार माधव
- 19 Sep 2025, 07:13 PM
- Updated: 07:13 PM
तिरुवनंतपुरम, 19 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की युवा शाखा ‘युवा कांग्रेस’ की केरल इकाई की महासचिव नीतू विजयन ने शुक्रवार को अभिनेता और कांग्रेस समर्थक रमेश पिशारोडी की उनकी इस हालिया टिप्पणी के लिए आलोचना की कि राहुल ममकूटथिल को विधायक पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए।
पिशारोडी ने बृहस्पतिवार को पलक्कड़ में पत्रकारों से कहा था कि ममकूटथिल को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और फिलहाल उनके खिलाफ सिर्फ़ आरोप हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एक विधायक होने के नाते ममकूटाथिल को ज़्यादा सावधानी बरतनी चाहिए थी।
इसके जवाब में, विजयन ने शुक्रवार को फेसबुक पर लिखा कि पिशारोडी की टिप्पणी एक सच्चे कांग्रेस समर्थक की टिप्पणियों को नहीं दर्शाती। उन्होंने आरोप लगाया कि पिशारोडी ने पार्टी के फैसले को कमजोर किया है।
उन्होंने कहा,‘‘पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई केवल एक प्राथमिकी, अदालती फैसले या मीडिया ट्रायल पर आधारित नहीं होती। यह प्राप्त शिकायतों और नेतृत्व की समझ पर आधारित होती है। नेतृत्व की इस मामले में स्पष्टता होनी चाहिए थी, इसीलिए ऐसा कदम उठाया गया।’’
विजयन ने कहा कि युवा कांग्रेस की महिला नेताओं के लिए अपना सिर ऊंचा उठाकर चलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि ममकूटथिल ने आरोपों का खंडन नहीं किया है। उन्होंने कहा,‘‘अगर उन्होंने कम से कम एक बार इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया होता, तो हम आत्मविश्वास के साथ समाज का सामना कर सकते थे।’’
इस बीच, पलक्कड़ से कांग्रेस सांसद वी के श्रीकंदन ने शुक्रवार को कहा कि निलंबित कांग्रेस विधायक ममकूटथिल को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने या सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने से रोकने वाली कोई कानूनी बाधा नहीं है।
श्रीकंदन ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘अगर कोई कानूनी मुद्दा है, तो केरल विधानसभा अध्यक्ष को इसकी घोषणा करनी चाहिए। किसी को भी उन्हें पलक्कड़ पहुंचने और विधायक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोकने का अधिकार नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि ममकूटथिल को सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया गया है, लेकिन वह अब भी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पलक्कड़ के लोगों को अपने विधायक से मिलने का पूरा अधिकार है। यहां के लोग उनकी रक्षा करेंगे।’’
भाषा राजकुमार