गुजरात में टाउनशिप परियोजना से जुड़ी करोड़ों रु की धोखाधड़ी में दिल्ली का एक व्यक्ति गिरफ्तार
खारी शोभना नरेश
- 19 Sep 2025, 04:21 PM
- Updated: 04:21 PM
नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने गुजरात के धोलेरा में एक टाउनशिप परियोजना में निवेश के बदले मोटे मुनाफे का लालच देकर कई लोगों से 2,700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) अमृता गुगुलोथ ने एक बयान में कहा कि आरोपी जुगल किशोर (57) ने झूठा दावा किया कि प्रधानमंत्री इस परियोजना के ‘‘ब्रांड एंबेसडर’’ हैं और अपनी कंपनी के माध्यम से लोगों को निवेश का प्रलोभन दिया।
पुलिस ने बताया कि देशभर में आरोपियों के खिलाफ लगभग 150 मामले दर्ज हैं और कुल मिलाकर 2,700 करोड़ रुपये के घोटाले का अनुमान है।
गुगुलोथ ने बताया कि शाहदरा निवासी किशोर, ‘नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़ी कंपनियों में साझेदार और सक्षम प्राधिकारी था। इसी समूह ने यह योजना शुरू की थी।
उन्होंने बताया कि उसे कई शिकायतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक दिल्ली निवासी और 97 अन्य लोगों की शिकायतें शामिल हैं। इन लोगों ने आरोप लगाया कि निवेशकों से धोलेरा में भूखंड देने और हर सप्ताह मुनाफे का वादा किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बयान में कहा, ‘‘जांच से पता चला है कि आरोपी और उसके साथियों ने निवेशकों के साथ ऑनलाइन बैठकें कीं, जिनमें उन्होंने प्रधानमंत्री के वीडियो दिखाकर यह दावा किया कि यह परियोजना सरकार द्वारा समर्थित है। पीड़ितों को भूखंड, साप्ताहिक तीन प्रतिशत रिटर्न और मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल जैसे इनाम देने का लालच दिया गया।’’
कंपनी ने एक ऐप भी शुरू किया था, जिसके जरिए निवेशक अपनी जमा राशि की निगरानी कर सकते थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के भूमिगत होने से पहले इस ऐप को बंद कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि लोगों से जुटाई गई राशि का उपयोग कई कंपनियों में किया गया और उसका दुरुपयोग किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘नेक्सा समूह ने गुजरात में 1,200 बीघा से अधिक जमीन खरीदी थी, जिसमें से अब तक लगभग 168 एकड़ जमीन का पता लगाया जा चुका है।’’
किशोर के दो सहयोगी राजस्थान निवासी सुभाष बिजारणिया और उपेंद्र बिजारणिया को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया गया था और दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।
भाषा खारी शोभना