भाजपा विधायक ने सबका डीएनए एक बता गैर हिंदुओं को सनातन धर्म में वापसी का प्रस्ताव दिया
जितेंद्र नरेश
- 19 Sep 2025, 05:48 PM
- Updated: 05:48 PM
भोपाल, 19 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने गैर हिंदू धर्मावलंबियों को शारदीय नवरात्र और गरबा जैसे धार्मिक आयोजनों में शामिल होने और सनातन धर्म में वापसी का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि सबके डीएनए में हिंदुओं का ही डीएनए है।
भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पहचान छुपा कर गरबा और नवरात्रि के आयोजनों में शामिल होने तथा कथित तौर पर 'लव जिहाद' की घटनाओं को अंजाम देने को लेकर छिड़े विवाद के बीच बृहस्पतिवार को यह बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई मुसलमान या ईसाई, फिर से देवी की आराधना करना चाहता है तो एक चम्मच गंगाजल पिलाकर और तुलसी का पत्ता खिलाकर उन्हें हिंदू बनाया जा सकता है।
शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहचान छुपा कर बहुत सारे गैर हिंदू गरबा और नवरात्रि के आयोजन में शामिल हो जाते हैं और इसमें कोई भी परेशानी नहीं है।
उन्होंने कहा, "जिनको यह लगता है कि उनके मां-बाप से कोई भूल हो गई है, गलत धर्म में पैदा हो गए और वह हिंदू बनना चाहते हैं तो वह गरबा में आएं, माथे पर तिलक लगाएं, मां का प्रसाद खाएं, आरती उतारें, धोती कुर्ता पहन कर आएं।"
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यदि वे देवी मां की आराधना करना चाहते हैं और सनातन धर्म स्वीकार करना चाहते हैं तो अपने भाई-बहन, मां-बाप सहित सभी नाते-रिश्तेदारों को भी लेकर आएं।
उन्होंने कहा, "सबका डीएनए तो हिंदू ही है। कोई 100 साल पहले तो कोई 50 साल पहले मुसलमान या ईसाई बन गया। वह फिर से देवी की आराधना करना चाहते हैं तो आएं और गरबा करें। हम एक चम्मच गंगाजल पिलाकर और तुलसी का पत्ता खिलाकर हिंदू बना देंगे।"
उन्होंने कहा कि लेकिन आकर किसी ने ढोंग करने की कोशिश की तो उसका ऐसा इलाज होगा कि वह जिंदगी भर याद रहेगा।
उन्होंने कहा, "चलने योग्य भी नहीं रहोगे, इतना ध्यान रखना। अगर तुम अलीम-कलीम हो और राम बनने के लिए आए हो तो तुम्हारा स्वागत है। खूब गरबा खेलो, कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन किसी बहन-बेटी को छेड़ने आए हो तो तुम्हारा ऐसा इलाज होगा कि जिंदगी भर याद रखोगे।"
'लव जिहाद' की कोई तय कानूनी परिभाषा नहीं है लेकिन हिंदू समूह अंतर-धार्मिक विवाहों के मामलों के लिए 'लव जिहाद' शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
भोपाल से भाजपा के सांसद आलोक शर्मा ने पिछले दिनों आशंका जताई थी कि गरबा में कुछ लोग कलावा-टीका लगाकर हिंदू बेटियों को बहलाने का प्रयास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "मोहन यादव सरकार में लव जिहादियों की खैर नहीं है। हिंदू समाज जाग चुका है। नवरात्र में मां जगदम्बा की पूजा के माध्यम से गरबा केवल हिंदू और सनातनी समुदाय के लिए है।"
शर्मा ने कहा कि भोपाल की गंगा जमनी तहजीब दिखाई नहीं देती, केवल सनातन संस्कृति ही स्पष्ट है।
भाषा ब्रजेन्द्र
जितेंद्र