मालेवार और शुभम की अर्धशतकीय पारियों से मध्य क्षेत्र का पश्चिम क्षेत्र को माकूल जवाब
आनन्द मोना
- 05 Sep 2025, 06:18 PM
- Updated: 06:18 PM
... जी उन्नीकृष्णन ...
बेंगलुरु, पांच सितंबर (भाषा) दानिश मालेवार और शुभम शर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से मध्य क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर क्षेत्र के 438 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 229 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
दिन का खेल खत्म होते समय शुभम शर्मा (60) के साथ कप्तान रजत पाटीदार (47) क्रीज पर डटे हुए थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। टीम पहली पारी में उत्तर क्षेत्र से 209 रन पीछे है और उसके आठ विकेट शेष है।
क्वार्टर फाइनल में पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले मालेवार ने धैर्य के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 76 रन बनाये। उन्होंने पहले विकेट के लिए आयुष पांडे (40) के साथ 67 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई।
बायें हाथ के बल्लेबाज पांडे अपनी पारी में आठ चौके लगाने के बाद अर्जन नगवासवाला की गेंद को आर्यन देसाई के हाथों में खेल बैठे।
इस विकेट के बार मालेवार की पारी ने गति पकड़ी और उन्होंने शुभम के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर पश्चिम क्षेत्र के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली।
मालेवार ने 136 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपनी शानदार फुटवर्क को गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे के खिलाफ बैकफुट पंच की मदद से लगाया गया उनका चौका दर्शनीय था।
दूसरे छोर से शुभम को तनुष कोटियान और वामहस्त स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा।
मालेवार ने 94 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह एक और बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे हार्विक देसाई ने उनका अच्छा कैच लपका।
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज 31 साल के शुभम को इसके बाद पाटीदार का अच्छा साथ मिला और दोनों की जोड़ी ने टीम को और नुकसान नहीं होने दिया।
इससे पहले पश्चिम क्षेत्र ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 363 रन से की। इस समय 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान शारदुल ठाकुर ने 83 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सातवें विकेट के लिए कोटियान (76) के साथ 84 रन की साझेदारी की।
शारदुल 64 रन बनाकर रन आउट हो गये। उनके आउट होने के बाद मध्य क्षेत्र के गेंदबाजों ने 27 रन के अंदर तीन विकेट चटकाकर पश्चिम क्षेत्र की पारी को 438 रन पर समेट दिया।
मध्य क्षेत्र के लिए सारांश जैन और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट लिये।
भाषा आनन्द