चिराग ने प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा
कैलाश खारी
- 04 Sep 2025, 08:12 PM
- Updated: 08:12 PM
मुजफ्फरपुर (बिहार), चार सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘‘अपमानजनक भाषा’’और उनकी दिवंगत मां के लिए कथित अपशब्दों के इस्तेमाल की बृहस्पतिवार को निंदा की।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने मुजफ्फरपुर में अपनी पार्टी की एक रैली को संबोधित किया। यह रैली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा आहूत पांच घंटे के बिहार बंद के तुरंत बाद हुई।
हाजीपुर के सांसद ने कहा,‘‘बिहार की संस्कृति ऐसी रही है कि बच्चों को भी सम्मानसूचक शब्द ‘आप’ से संबोधित किया जाता है। लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) ने प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्द (तू तड़ाक) का इस्तेमाल किया और उनकी मां के लिए भी अपशब्द कहे गए।’’
उन्होंने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘अगर हम इस गठबंधन के समर्थकों के व्यवहार को देखें तो यह कोई नयी बात नहीं है। पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) समर्थकों ने मेरी मां और बहनों के लिए अपशब्द कहे थे।’’
उन्होंने ने कहा, ‘‘ये गालियां राजद-कांग्रेस गठबंधन की महिलाओं के प्रति मानसिकता को दर्शाती हैं। इसके विपरीत, राजग में हम महिलाओं को सर्वोच्च सम्मान देते हैं, जिसे हम देवी सीता की जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर के निर्माण जैसे कार्यों के माध्यम से व्यक्त करते हैं।’’
चिराग ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के लोगों के सामने महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार करने वालों और माताओं-बहनों का सम्मान करने वालों के बीच एक विकल्प है।’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को दी गई गालियों की सार्वजनिक निंदा न करके राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने गलत संदेश दिया है। उनकी चुप्पी को मौन स्वीकृति के तौर पर देखा जाएगा और इसका असर आगामी विधानसभा चुनावों पर अवश्य पड़ेगा।’’
केंद्रीय मंत्री ने राजद के ‘एमवाई’ (मुस्लिम और यादव) वोट बैंक को ‘‘विभाजनकारी’ बताया और कहा, ‘‘हम इसका जवाब हमारे अपने एमवाई गठजोड़ से देंगे, जिसमें ‘महिला और युवा शामिल हैं।
चिराग ने रैली में अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी में हुए विभाजन का भी जिक्र किया और कहा कि जिस कारण चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ पारिवारिक संबंधों में भी तनाव पैदा हो गया।
खुद को ‘‘शेर का बेटा’’ बताते हुए, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राजग की जीत के लिए ऐसे जोश और ताकत से काम करें कि देखने वालों को लगे कि हर एक कार्यकर्ता खुद चिराग पासवान है।
भाषा कैलाश