पंजाब विधानसभा उपचुनाव में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
शफीक सुभाष
- 20 Nov 2024, 10:46 PM
- Updated: 10:46 PM
चंडीगढ़, 20 नवंबर (भाषा) पंजाब में चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मामूली झड़प को छोड़ कर, उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा।
मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न हो गया।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने बताया कि शाम छह बजे तक उपचुनाव में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान दलों के लौटने और अंतिम आंकड़े प्राप्त होने के बाद बृहस्पतिवार सुबह तक सटीक आंकड़े अद्यतन किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि गिद्दड़बाहा सीट पर सबसे अधिक 81 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 63 प्रतिशत, बरनाला में 54 प्रतिशत और चब्बेवाल में 53 प्रतिशत मतदान हुआ।
डेरा बाबा नानक क्षेत्र के डेरा पठाना गांव में आप और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हुई।
गुरदासपुर सांसद एवं कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर के पति सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया कि आप के इशारे पर कुछ "बाहरी लोगों" ने गांव में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता की पिटाई की। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया।
हालांकि, आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने सुखजिंदर सिंह रंधावा के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति को शांत करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि चार विधानसभा क्षेत्रों - गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित) और बरनाला में उपचुनाव हुआ। इन विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इन सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत उत्पन्न हुई।
वोट डालने वालों में संगरूर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, बरनाला सीट से भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों, चब्बेवाल से भाजपा उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल, डेरा बाबा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर और उनके पति एवं सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और बरनाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों शामिल थे।
बरनाला में पत्रकारों से बात करते हुए हेयर ने भरोसा जताया कि बरनाला विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आप को वोट देंगे और दावा किया कि पंजाब सरकार ने पिछले ढाई साल में बरनाला में कई विकास कार्य किए हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर ने भरोसा जताया कि वह उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगी। गुरदासपुर सांसद सुखजिंदर रंधावा ने भी कहा कि लोग उपचुनाव में उनकी पत्नी को वोट देंगे।
गिद्दड़बाहा में कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और बाद में आप उम्मीदवार हरदीप ढिल्लों से मुलाकात की, जो गुरुद्वारे में मत्था टेकने आए थे। अमृता ने कहा कि गिद्दड़बाहा के लोग उपचुनाव में उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे।
चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों (भाजपा), अमृता वडिंग और जतिंदर कौर (कांग्रेस) और हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और इशांक कुमार चब्बेवाल (आप) शामिल हैं।
अमृता, कांग्रेस के पंजाब प्रमुख एवं लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी हैं।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उपचुनाव से दूर रहा। पार्टी ने उपचुनावों में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला उस वक्त लिया था जब शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल अकाल तख्त से कोई अस्थायी राहत पाने में विफल रहे थे।
अकाल तख्त ने उन्हें 2007 से 2017 तक उनकी पार्टी और सरकार द्वारा की गई "गलतियों" के लिए 'तनखैया' (धार्मिक कदाचार का दोषी व्यक्ति) घोषित किया है।
पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में आप के 91 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 15, शिरोमणि अकाली दल के तीन, भाजपा के दो और बहुजन समाज पार्टी का एक विधायक है। एक निर्दलीय विधायक भी है।
भाषा शफीक