हिमाचल: हमीरपुर के निवासियों ने धर्मार्थ अस्पताल बंद करने के विरोध में राजमार्ग जाम किया
शोभना नेत्रपाल
- 28 Nov 2024, 07:55 PM
- Updated: 07:55 PM
हमीरपुर/शिमला, 28 नवंबर (भाषा) हमीरपुर के सैकड़ों निवासियों ने यहां राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा संचालित एक धर्मार्थ अस्पताल को बंद करने के विरोध में बृहस्पतिवार को शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग तीन घंटे तक यातायात के लिए अवरुद्ध रखा।
प्रदर्शनकारियों ने सुलंगन, बुधवीं चौक और सलौनी में सड़कें जाम कर दीं जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भोटा चौक पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
यह प्रदर्शन सोमवार को उस समय शुरू हुआ जब राधा स्वामी संप्रदाय ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक नोटिस लगाया जिसमें कहा गया था कि अस्पताल में एक दिसंबर से सेवाएं नहीं दी जाएंगी।
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से लिखित में यह आश्वासन देने या अधिसूचना जारी करने की मांग की है कि अस्पताल को बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सड़क जाम करेंगे।
हमीरपुर-शिमला राजमार्ग पर स्थित 75 बिस्तरों वाला यह अस्पताल मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है और वर्ष 2000 से सेवाएं दे रहा है।
यह धर्मार्थ अस्पताल 15 किलोमीटर के दायरे में 900 से ज़्यादा गांवों के लाखों लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराता है। यह लगभग 64 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसके लिए कई स्थानीय लोगों ने जमीन दान की थी।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास इसे महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसाइटी को हस्तांतरित करना चाहता है, जिसे यह पंथ अपना सहयोगी संगठन मानता है।
पंथ ने अस्पताल की जमीन को अपने सहयोगी संगठन को हस्तांतरित करने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया था लेकिन भूमि सीलिंग अधिनियम के तहत कुछ अड़चनें हैं।
अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मशीनरी और अन्य उपकरणों की खरीद में जीएसटी छूट प्राप्त करने के लिए हस्तांतरण का अनुरोध किया गया था।
भाषा
शोभना