हरियाणा विधानसभा : भाजपा एवं कांग्रेस ने एक दूसरे पर साधा निशाना
नोमान अविनाश
- 14 Nov 2024, 09:10 PM
- Updated: 09:10 PM
चंडीगढ़, 14 नवंबर (भाषा) हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने विपक्षी कांग्रेस पर बृहस्पतिवार को तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि जब वह सत्ता में थी तो नौकरियों में भ्रष्टाचार और पक्षपात व्याप्त था, जबकि मौजूदा शासन में योग्यता और पारदर्शिता ही एकमात्र मापदंड रहा है।
इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को अपनी उपलब्धियां गिनानी चाहिए, लेकिन वह अपनी कमियों को छिपाने के लिए ‘खर्ची, पर्ची’ की बात कर रही है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए सोहना से विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पिछले दस वर्षों से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तहत प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है।
तंवर ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘लोगों ने हमें लगातार तीसरी बार जनादेश दिया और हमने काम करके दिखाया।’’
उन्होंने कहा कि नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं तथा समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लाई गई हैं।
भाजपा के रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि एक समय था जब विपक्षी पार्टी सत्ता में थी और “लोगों को नौकरी पाने के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ती थी और फिर बिचौलिए उनका शोषण भी करते थे।”
यादव ने कहा, “ लेकिन हमारी सरकार पारदर्शिता लेकर आई और हमने पिछले दस वर्षों के दौरान 1.70 लाख नौकरियां दीं... जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो विकास में क्षेत्रीय पक्षपात था, वहीं नौकरियां देने में पक्षपात एवं भ्रष्टाचार व्याप्त था, लेकिन हमारी सरकार ने बिना किसी 'खर्ची और पर्ची' के नौकरियां दीं और योग्यता को एकमात्र मानदंड बनाया, समान विकास किया और पारदर्शिता लाई।”
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “भाजपा आज भी हमारी सरकार के 10 साल के शासन के बारे में बात कर रही है और अपनी उपलब्धियों के बारे में बहुत कम बता रही है। उसने अपने 10 साल के शासन में क्या किया, अब क्या करने का इरादा है - उसे इस बारे में बात करनी चाहिए।”
हुड्डा ने कहा, “उसे अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करनी चाहिए। वह ‘खर्ची', ‘पर्ची’ की बात अपनी कमियों को छिपाने के लिए कर रही है।”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि हरियाणा में भाजपा शासन के दौरान पेपर लीक की 19 घटनाएं हुईं और कई घोटाले भी हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय पक्षपात के आरोप को भी खारिज कर दिया।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों के बीच कुछ मुद्दों पर टकराव भी हुआ।
रोहतक से कांग्रेस विधायक बी.बी बत्रा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा, “भाजपा ने चुनावों में धनबल का भी इस्तेमाल किया है। लोगों ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।”
हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि कांग्रेस की हमेशा से यह आदत रही है कि जब भी वह चुनाव हारती है तो ईवीएम पर दोष मढ़ देती है।
बत्रा ने कहा, “ऐसे 120 देश हैं जहां ईवीएम का इस्तेमाल नहीं होता। देश में मतपत्रों से चुनाव क्यों नहीं होते?”
कांग्रेस नेता ने कहा कि नये आंकड़े बताते हैं कि राज्य की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे है।
बत्रा ने कहा कि यह विडम्बना है कि एक ओर प्रति व्यक्ति आय 3.25 लाख रुपये से अधिक है, लेकिन 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे है।
कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य रघुवीर सिंह कादियान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सतलुज-यमुना संपर्क नहर के मुद्दे पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का आग्रह किया।
नूंह जिले के पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास द्वारा उठाए गए मामले में हस्तक्षेप करते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में मेवात क्षेत्र में विकास हुआ है।
भाषा नोमान