मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार में तेजी, सेंसेक्स 369 अंक चढ़ा
प्रेम अजय
- 29 Oct 2025, 05:49 PM
- Updated: 05:49 PM
मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 369 अंक की तेजी रही जबकि निफ्टी 26,000 अंक के पार पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 368.97 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 84,997.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 477.67 अंक बढ़कर 85,105.83 अंक पर पहुंच गया था।
एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 117.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 26,053.90 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, सन फार्मा, ट्रेंट और एशियन पेंट्स के शेयर प्रमुख लाभ में रहीं।
हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों और वैश्विक व्यापार गतिशीलता पर स्पष्टता आने से घरेलू बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में संभावित प्रगति को लेकर आशावाद ने भी धारणा को मजबूत किया।’’
नायर ने कहा कि निवेशकों को फेडरल रिजर्व के आगामी निर्णय का इंतजार है और 0.25 प्रतिशत दर कटौती की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से भी भावी दृष्टिकोण का पता चलेगा।
व्यापक बाजार में मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.68 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कंपनियों के स्मॉलकैप में 0.56 प्रतिशत की बढ़त रही।
क्षेत्रवार सूचकांकों में ऊर्जा खंड सर्वाधिक 2.72 प्रतिशत चढ़ गया जबकि उपयोगिता खंड में 2.61 प्रतिशत, तेल एवं गैस खंड में 2.55 प्रतिशत और धातु खंड में 1.68 प्रतिशत की तेजी रही।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,482 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1,668 कंपनियों में गिरावट रही और 175 अन्य अपरिवर्तित रहे।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच करीब आधा प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। अमेरिका में ब्याज दर कटौती की संभावना और व्यापार समझौतों पर उत्साहजनक घटनाक्रम ने निवेशक धारणा को समर्थन दिया।’’
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।
इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार में फिर से खरीदारी शुरू कर दी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने मंगलवार को 10,339.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत बढ़कर 64.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मंगलवार को सेंसेक्स 150.68 अंक गिरकर 84,628.16 अंक और निफ्टी 29.85 अंक के नुकसान के साथ 25,936.20 अंक पर बंद हुआ था।
भाषा प्रेम
प्रेम