उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सं दीप्ति जोहेब
- 17 Sep 2025, 08:58 PM
- Updated: 08:58 PM
रुद्रपुर, 17 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के एक गांव में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या करने के आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
ऊधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस वारदात के होने के बाद 12 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुआ ब्लेड और कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।
मिश्रा ने घटनाक्रम बताते हुए कहा कि कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी मंगलवार शाम पशुओं के लिए गन्ने का छिलका लेने खेत में गयी थी जहां उसके पीछे-पीछे युवक भी पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर पहले उससे दुष्कर्म किया और जब किशोरी ने विरोध किया तो उसने कथित तौर पर उसका हाथ मरोड़कर तोड़ दिया।
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद युवक ने गला दबाकर किशोरी को बेहोश किया और फिर धारदार ब्लेड से चेहरे व पेट पर कई वार करके उसे लहूलुहान कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि किशोरी जब देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की जिसके बाद घर से करीब 150 मीटर दूर गन्ने के खेत में वह खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और किशोरी को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग- 74 जाम कर दिया।
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ कारण बिगड़े हालात से निपटने के लिए अन्य थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर राजमार्ग खुलवाकर यातायात बहाल कराया गया।
मृतका की मां की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) 64 (1) तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई शुरू की गयी ।
एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए 10 टीमें गठित की गयीं।
अधिकारी ने कहा कि खोजी कुत्ते की भी मदद ली गई, जिसे घटनास्थल से मृतक के घर ले जाया गया और उसके बाद उसने आरोपी के घर ले जाए जाने पर उसके कपड़ों को सूंघा, जिससे पुलिस टीम को संकेत मिला।
उन्होंने बताया कि यह सुराग जांच में निर्णायक साबित हुआ।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी गांव के लोगों को भड़काने तथा मामले को दूसरी दिशा देने की भी कोशिश करता रहा।
मिश्रा ने बताया कि आरोपी के बदलते बयान और संदिग्ध व्यवहार के चलते पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। अधिकारी ने कहा कि उसने पहचान उजागर होने के डर से किशोरी की हत्या करने की बात कही।
भाषा सं दीप्ति