प्रधानमंत्री का घुसपैठ पर बयान " मुददों से ध्यान भटकाने की रणनीति" : तेजस्वी
कैलाश कैलाश नरेश माधव
- 16 Sep 2025, 06:45 PM
- Updated: 06:45 PM
पटना/जहानाबाद, 16 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले " मुद्दों से ध्यान भटकाने की रणनीति" है।
जहानाबाद रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जहानाबाद जा रहे हैं, जहां से वह आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए "बिहार अधिकार यात्रा" की शुरुआत करेंगे।
राजद नेता से यह पूछा गया था कि वह पूर्णिया में प्रधानमंत्री की उस रैली पर क्या कहेंगे, जिसमें उन्होंने विपक्षी दल पर "घुसपैठियों को बचाने और समर्थन देने" का आरोप लगाया था।
प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया था कि घुसपैठ के चलते "जनसांख्यिकीय संकट" उत्पन्न हो गया है और आम लोग "अपनी बहनों-बेटियों की इज्जत को लेकर चिंतित" हैं।
अल्पसंख्यकों के बीच लोकप्रिय माने जाने वाली पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा, "मान भी लिया जाए कि बिहार में घुसपैठिए हैं, तो सवाल उठता है कि आप (मोदी) अब तक क्या कर रहे थे? आप 11 वर्षों से केंद्र में सत्ता में हैं। इसके अलावा, बिहार में भी आपकी (भाजपा-नीत राजग) सरकार को 20 साल हो गए हैं।"
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि क्या अब तक सत्तारूढ़ गठबंधन एक भी घुसपैठिए की पहचान कर पाया है?
उन्होंने कहा, "यह ऐसा ही डर का माहौल बनाया जा रहा है, जैसा पिछले साल झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी बनाया गया था। अब वे उन बातों को भूल चुके हैं।"
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि, "घुसपैठ का मुद्दा केवल लोगों का ध्यान भटकाने की रणनीति के तहत उठाया जा रहा है। राजग को यह एहसास हो गया है कि वह सुशासन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और लोगों की शिकायतों के समाधान में पूरी तरह विफल रहा है।"
तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि आगामी चुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन राजद को शिकस्त देगा।
उन्होंने कहा, "हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो 'पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई' सुनिश्चित करेगी। मैं बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत इसी संदेश के साथ कर रहा हूं।"
तेजस्वी ने अपने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर कुछ वीडियो साझा किए हैं, जिनमें यह संदेश दिया गया है कि "राजद की वापसी" हो रही है और लोग "बदलाव की उम्मीद" में "तेजस्वी चाहिए" का नारा लगा रहे हैं।
राजग द्वारा राजद पर अतीत में सत्ता में रहने के दौरान बिहार में "जंगल राज" लाने का आरोप लगाया जाता रहा है।
राजद नेता ने दरभंगा में एक पत्रकार से कथित रूप से दुर्व्यवहार करने को लेकर भाजपा नेता और राज्य मंत्री जीवेश कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी का हवाला दिया।
उन्होंने आरोप लगाया, "जंगलराज और आतंक के राज का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है कि एक मंत्री पत्रकार के साथ बदसलूकी करता है और विपक्ष के नेता के हस्तक्षेप के बाद ही प्राथमिकी दर्ज होती है। जाहिर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सब से बेखबर होंगे, क्योंकि उन्हें अब कोई होश नहीं रह गया।"
इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने इन अटकलों को खारिज किया कि राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव द्वारा की गई 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद अब उनका 'अलग कार्यक्रम' दोनों दलों के बीच आयी खटास को दर्शाता है।
राजेश कुमार ने कहा, "हम गठबंधन के साझेदार हैं और साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। तेजस्वी यादव की यह यात्रा हमारे चुनावी प्रदर्शन को और मज़बूती देगी।"
भाषा कैलाश कैलाश नरेश