उर्वरक की कमी को लेकर बीजद ने निकाली रैली, राजभवन के पास प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प
यासिर अविनाश
- 15 Sep 2025, 06:37 PM
- Updated: 06:37 PM
भुवनेश्वर, 15 सितंबर (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) कार्यकर्ताओं ने राज्य में उर्वरकों की ‘गंभीर कमी’ को उजागर करने के मकसद से सोमवार को यहां एक विरोध रैली निकाली।
अवरोधक तोड़कर राजभवन में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। हालांकि बाद में बीजद के कुछ चुनिंदा नेताओं को राजभवन परिसर में प्रवेश करने और राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को एक ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी गई।
रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और प्रशासन पर किसानों को आवश्यक उर्वरक उपलब्ध कराने में विफल रहने का आरोप लगाया।
वहीं ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दावा किया कि राज्य में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।
बीजद उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा और विधानसभा में पार्टी के उपनेता प्रसन्ना आचार्य के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में सांसदों, विधायकों समेत किसानों, छात्रों और युवाओं ने भी हिस्सा लिया तथा विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों को उर्वरक की उचित आपूर्ति किए जाने की मांग की गई।
बीजद विधायक गणेश्वर बेहरा ने आरोप लगाया कि ओडिशा सरकार किसानों के हितों की अनदेखी करते हुए राजनीति कर रही है।
पार्टी नेताओं ने मांगें जल्द पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन तेज करने और राज्य भर में ब्लॉक स्तर तक वृह्द आंदोलन करने की चेतावनी दी।
मिश्रा ने कहा, ‘‘45 किलोग्राम यूरिया उर्वरक की एक बोरी की कीमत 249 रुपये है लेकिन इसे 800 रुपये से एक हजार रुपये की दर से बेचा जाता है। सरकार को बाजार की स्थिति का पता है लेकिन किसानों को ‘बेईमान’ व्यापारियों के भरोसे छोड़ दिया जाता है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि मान्यता प्राप्त डीलर के माध्यम से किसानों को अनुदान वाले उर्वरकों की आपूर्ति करने के बजाय सरकार ने केंद्र से प्राप्त खाद को ‘बेईमान’ व्यापारियों को सौंप दिया है।
मिश्रा ने कहा कि बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री को लिखे एक पत्र में उनसे इस खरीफ मौसम के दौरान ओडिशा को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया था लेकिन इस पत्र को नजरअंदाज कर दिया गया, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई।
ओडिशा के सहकारिता मंत्री प्रदीप बाल सामंत ने सरकार के इस दावे को दोहराया कि राज्य में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक 10.85 लाख टन उर्वरक बेचा जा चुका है, जबकि पिछले साल इसी महीने तक 8.5 लाख टन उर्वरक बेचा गया था। राज्य सरकार के पास 1.8 लाख टन उर्वरक और उपलब्ध है।’’
भाजपा प्रवक्ता सुरथ बिस्वाल ने बीजद के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य के किसी भी हिस्से में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। उन्होंने इसके बजाय बीजद पर किसानों के कुछ समूहों को आंदोलन के लिए उकसाने का आरोप लगाया।
भाषा यासिर