लाडली बहना योजना की मासिक सहायता दिवाली के बाद 1500 और 2028 तक 3000 रुपये होगी: मुख्यमंत्री यादव
सं दिमो जितेंद्र
- 12 Sep 2025, 08:14 PM
- Updated: 08:14 PM
झाबुआ, 12 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता दिवाली के बाद मौजूदा 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी। यादव, आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के पेटलावद में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
समारोह के दौरा 1.26 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी गयी।
यादव ने कहा, “इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिवाली के बाद 1,500 रुपये और 2028 तक सहायता राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दी जाएगी।”
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेताओं के “पेट में दर्द” होता है, जब सरकार अपनी बहनों का सम्मान करती है।
यादव ने जोर देकर कहा, “वे (कांग्रेस नेता) दावा करते हैं कि महिलाएं भाजपा के पैसे से शराब खरीदती हैं। यह अपमान है और राज्य इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।”
अधिकारियों के अनुसार, महिलाओं के लिए 27,147 करोड़ रुपये का विशेष बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से 18,699 करोड़ रुपये लाडली बहना योजना के लिए निर्धारित किए गए हैं।
यह योजना 10 जून, 2023 को शुरू की गई थी।
यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 53.48 लाख से ज्यादा पेंशन लाभार्थियों को 320.89 करोड़ रुपये और 31 लाख महिलाओं को एलपीजी रिफिल सब्सिडी के रूप में 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उनके खातों में भेजी।
यादव ने इस कार्यक्रम में कहा कि झाबुआ में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा।
यादव ने कार्यक्रम के दौरान आदिवासी आयुर्वेदिक परंपराओं पर आधारित पुस्तक ‘झाबुआ के संजीवक’ का विमोचन किया और 11 दिव्यांगजनों को मोटरयुक्त चार पहिया स्कूटर भी वितरित किए।
यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को भैंसोला में ‘पीएम मित्र पार्क’ का उद्घाटन करेंगे, जिससे कपास की खेती को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री ने 345.34 करोड़ रुपये की लागत वाले 72 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
भाषा सं दिमो