बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में तैराकी करते समय जुबिन की मौत हुई: हिमंत विश्व शर्मा
नोमान पारुल
- 20 Sep 2025, 12:33 AM
- Updated: 12:33 AM
गुवाहाटी, 19 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने उन्हें सूचित किया है कि लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत बिना लाइफ जैकेट पहने समुद्र में तैराकी करने के दौरान हुई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गर्ग का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा और “उम्मीद है” कि उनका पार्थिव शरीर शाम तक असम लाया जा सकेगा।
शर्मा ने कहा कि गर्ग बिना लाइफ जैकेट पहने तैराकी के लिए गए थे और लाइफ गार्ड ने उनसे लाइफ जैकेट पहनने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्ग सहित 18 लोग नौका यात्रा और तैराकी के लिए गए थे और बाद में गायक को समुद्र में तैरता हुआ पाया गया।
उन्होंने बताया, “उच्चायुक्त ने मुझे उन लोगों की सूची भेजी है, जो गर्ग के साथ थे। इसमें सिंगापुर में रहने वाले असमिया समुदाय के 11 लोग शामिल हैं, जिनमें अभिमन्यु तलुकदार भी हैं, जिन्होंने नौका बुक की थी। इसके अलावा, उनमें गायक की टीम के चार सदस्य और चालक दल के दो सदस्य शामिल हैं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि गर्ग को समुद्र में तैरता पाया गया, जिसके बाद लाइफगार्ड ने तत्काल सीपीआर दिया और उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर के अधिकारी उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जो गायक के साथ थे।
शर्मा ने कहा, “उच्चायुक्त ने यह भी बताया है कि पोस्टमार्टम कल होगा और हम उम्मीद कर रहे हैं कि गर्ग के पार्थिव शरीर को कल शाम तक उनकी मातृभूमि लाया जा सकेगा। चूंकि, गर्ग के साथ गए सभी सदस्य भारतीय नागरिक हैं, हम केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी संपर्क करेंगे, ताकि हमारे अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकें और राज्य के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनके सांस्कृतिक प्रतीक के अंतिम क्षणों में वास्तव में क्या हुआ।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि गायक का पार्थिव शरीर सरुसजई स्टेडियम में रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और “उनके शव को लाए जाने के बाद सभी अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।”
उन्होंने कहा कि परिवार ने भी यह इच्छा जताई है कि चूंकि गर्ग पूरे राज्य के लिए खास थे, इसलिए उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाएगा, यह लोग तय करेंगे।
इस बीच, जुबिन की पत्नी गरिमा गर्ग के नाम से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया है कि उनके पति असमिया समुदाय के लोगों के साथ समुद्र में गए थे और तैरते समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
हालांकि, ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा स्वतंत्र रूप से नहीं की जा सकी।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि उसे दोपहर 3.30 बजे सेंट जॉन्स द्वीप से सहायता के लिए एक कॉल आया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय व्यक्ति को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है।
नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ (एनईआईएफ) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत ने कहा कि गर्ग सिंगापुर में स्थानीय असमिया समुदाय के कुछ सदस्यों के साथ नौका यात्रा पर गए थे, जहां में एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
यह संगठन के पहले के बयान के विपरीत है।
पहले जारी एक बयान में एनईआईएफ टीम ने कहा था कि गर्ग की मौत ‘स्कूबा डाइविंग’ के दौरान हुई।
तीन दिवसीय महोत्सव इस घटना के बाद रद्द कर दिया गया है। इसे 19 सितंबर से शुरू होना था।
महंत ने द्वीपीय देश से ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जुबिन बुधवार को सिंगापुर पहुंचे थे और ‘उनका कल महोत्सव में हमारे साथ रहने, लोगों से मिलने और बातचीत करने का कार्यक्रम था।’
उन्होंने बताया कि इससे पहले दिन में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ (एनईआईएफ) की पूरी टीम पूर्वोत्तर भारत में निवेश के संबंध में एक होटल में सिंगापुर के उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के साथ एक व्यावसायिक बैठक में व्यस्त थी।
महंत ने कहा, “बैठक के दौरान हमें जुबिन के प्रबंधक का फोन आया, जिसमें बताया गया कि वह एक हादसे का शिकार हो गए हैं और उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया है।”
महंत ने कहा, "हमें बाद में पता चला कि स्थानीय असमिया समुदाय के कुछ सदस्य उन्हें नौका यात्रा पर ले गए थे, जिसके बारे में हमें पहले से कोई जानकारी नहीं थी।"
उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और तब से वह आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए उच्चायोग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
महंत ने कहा, "यह एक अपूरणीय क्षति है और हम अपने दुःख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। इस घटना को देखते हुए, हम यह कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं।"
इस बीच, सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त अंबुले ने बताया कि गर्ग की मौत के कारण सिंगापुर में शनिवार को होने वाले ‘नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल’ से संबंधित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा, “हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि सनटेक कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में शनिवार को होने वाला आगामी ‘बी2बी ट्रेड एवं टूरिज्म कन्वेंशन’ भी अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है।”
भाषा
नोमान