पोलैंड ने आग की घटना का हवाला देते हुए क्रैकुफ में रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया
एपी वैभव रंजन
- 12 May 2025, 04:01 PM
- Updated: 04:01 PM
वारसॉ, 12 मई (एपी) पोलैंड के विदेश मंत्री रोदेक सिकोरस्की ने सोमवार को कहा कि वह दक्षिणी शहर क्रैकुफ में रूस के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दे रहे हैं।
इससे पहले पोलैंड के अधिकारियों ने पिछले साल वारसॉ में आग की एक घटना में एक व्यावसायिक केंद्र को तबाह करने के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया था।
मैरीविल्स्का 44 शॉपिंग सेंटर में 12 मई, 2024 को आग लग गई थी जिसमें करीब 1,400 दुकानें और सेवा केंद्र थे। इनमें कई विक्रेता वियतनाम से थे, और यह घटना वारसॉ में वियतनामी समुदाय के कई लोगों के लिए त्रासदी साबित हुई।
सिकोरस्की ने घटना के ठीक एक साल बाद सोमवार सुबह वारसॉ में जारी एक बयान में वाणिज्य दूतावास बंद किए जाने की घोषणा की।
उन्होंने ब्रिटेन की यात्रा के दौरान भी इस मुद्दे पर बात की और संवाददाताओं से कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि न्याय मंत्रालय और सुरक्षा बलों को इस बात के सबूत मिले कि रूस ने आग की घटना को अंजाम दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘वारसॉ में एक शॉपिंग मॉल में आग की यह बड़ी घटना घटी थी जिसमें सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। इस तरह की घटना पूरी तरह अस्वीकार्य है। इसलिए रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद करना पड़ेगा। और यदि ये हमले जारी रहे तो हम आगे कार्रवाई करेंगे।’’
सिकोरस्की ने पिछले वर्ष पॉज्नान में रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया था, जो उस समय पोलैंड में स्थित तीन वाणिज्य दूतावासों में से एक था। ऐसा उन्होंने आगजनी सहित तोड़फोड़ की घटनाओं के जवाब में किया था, जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि इन्हें मॉस्को ने अंजाम दिया।
इसके बाद अब केवल एक रूसी वाणिज्य दूतावास बचता है जो गडांस्क में है।
क्षेत्र को गुप्त अभियानों के जरिए अस्थिर करने के रूस के प्रयासों को लेकर यूरोप में चिंता बढ़ रही है। हालांकि, रूस ने ऐसा कुछ करने से इनकार किया है।
नाटो के पूर्वी छोर पर स्थित देश, जैसे पोलैंड और बाल्टिक राज्य, विशेष रूप से असुरक्षित महसूस करते हैं। मार्च में लिथुआनिया ने रूस पर पिछले साल राजधानी विल्नियस में आइकिया में आगजनी करने का आरोप लगाया था।
सिकोरस्की की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने रविवार देर रात कहा कि पोलिश अधिकारियों को अब निश्चित रूप से पता चल गया है कि मैरीविल्स्का में लगी भीषण आग की घटना रूसी सेवाओं द्वारा की गई आगजनी का परिणाम थी।
टस्क ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इन गतिविधियों को रूस में रह रहे एक व्यक्ति ने समन्वित किया था। इसे अंजाम देने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, वहीं बाकी की पहचान कर ली गई है और उन्हें हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है। हम उन सभी को पकड़ लेंगे।’’
एपी वैभव