पंजाब: एक किलो ‘आइस’ और एक किलो हेरोइन जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
जितेंद्र नरेश
- 06 Nov 2024, 05:26 PM
- Updated: 05:26 PM
चंडीगढ़, छह नवंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने एक किलोग्राम ‘मेथामेफ्टामाइन’ और एक किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मेथामेफ्टामाइन को ‘आइस’ या फिर ‘क्रिस्टल मेथ’ के नाम से भी जाना जाता है, जो एक तरीके का मादक पदार्थ है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान अमृतसर के भकना कलां गांव के रहने वाले करणदीप सिंह (22), तरनतारन के चोहला साहिब गांव के रहने वाले जीवन सिंह (19) और मनजिंदर सिंह (21) के रूप में हुई है।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अमृतसर के अजनाला रोड पर पुली सुआ के पास जांच चौकी बनाई और आरोपियों की कार से मादक पदार्थ बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि करणदीप छह साल बाद पंजाब लौटने से पहले दुबई और मॉस्को में रह रहा था।
यादव ने बताया कि लौटने के बाद करणदीप ने विभिन्न सोशल मीडिया ऐप का उपयोग कर पाकिस्तान में बैठे मादक पदार्थ तस्करों के साथ संपर्क स्थापित किया और सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि करणदीप अमृतसर और उसके पड़ोसी जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी करता था।
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते थे।
उन्होंने बताया कि करणदीप विदेश में बैठे गैंगस्टर गुरदेव उर्फ जैसल के संपर्क में भी था।
यादव ने बताया कि जैसल कनाडा के आतंकवादी लखबीर उर्फ लांडा और सतबीर सिंह उर्फ सत्ता का मुख्य गुर्गा है।
उन्होंने बताया कि ये दोनों तरनतारन के सरहाली थाने पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले और पंजाब में लक्षित हत्याओं की कई साजिशों के कथित मास्टरमाइंड हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तस्करों के खिलाफ अमृतसर हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उनके बीच संबंधों की जांच की जा रही है।
भाषा जितेंद्र