सीवीसी ने केजरीवाल के फ्लैगस्टाफ रोड बंगले में 'अनियमितताओं' की जांच करने को कहा: विजेंद्र गुप्ता
धीरज प्रशांत
- 05 Nov 2024, 10:19 PM
- Updated: 10:19 PM
नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) केंद्रीय सतर्कता आयोग ने फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री के बंगले के पुनर्निर्माण में कथित अनियमितताओं पर सीपीडब्ल्यूडी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। यह दावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को किया।
फ्लैगस्टाफ रोड स्थित उक्त बंगले में ही अरविंद केजरीवाल बतौर दिल्ली के मुख्यमंत्री नौ साल तक रहे थे।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुप्ता के इस दावे पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
गुप्ता के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने 14 अक्टूबर को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में शिकायत दर्ज कराकर सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित केजरीवाल के पुराने आवास पर ‘अवैध निर्माण’ की जांच की मांग की थी।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बंगले का पुनर्निर्माण 40,000 वर्ग गज क्षेत्र में सभी भवन नियमों का उल्लंघन करते हुए किया गया।
गुप्ता ने अपनी शिकायत में दावा किया, ‘‘निर्माण में भूमि पर निर्माण और तल क्षेत्र अनुपात (एफएआर) के लिए स्वीकृत सीमा की अनदेखी की गई और सक्षम प्राधिकारी से नक्शे की कोई मंजूरी नहीं ली गई।’’
उन्होंने इस मामले में केजरीवाल की जवाबदेही की मांग करते हुए कहा कि सीवीसी ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को तथ्यात्मक रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, जिसके बाद सक्षम प्राधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर आप और उसके राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर निशाना साध रही है। दिल्ली विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल इसे उसके ‘‘महंगे’’ इंटीरियर और घरेलू सामान के कारण ‘‘शीशमहल’’ कह तंज कसती रही है।
गुप्ता ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के आवास को ‘अधिक आलीशान’ बनाने के लिए आस-पास की सरकारी संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया था।
उन्होंने दावा किया कि इन संपत्तियों में राजपुर रोड पर स्थित भूखंड 45 और 47 शामिल हैं, जहां आठ टाइप-5 फ्लैट थे और उनमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और न्यायाधीश रहते थे।
गुप्ता ने कहा, ‘‘इन्हें ध्वस्त कर केजरीवाल के आवास में मिला दिया गया। इसके अलावा, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित दो अन्य बंगले 8-ए और 8-बी को भी खाली कराकर केजरीवाल के ‘शीशमहल’ में मिला दिया गया।’’
भाषा धीरज