‘‘इतालवी मूल की सोनिया गांधी की बेटी...’’: कुमारस्वामी ने ‘प्रवासियों’ वाले बयान पर कांग्रेस पर साधा निशाना
शोभना नेत्रपाल
- 29 Oct 2024, 11:48 PM
- Updated: 11:48 PM
चन्नपटना (कर्नाटक), 29 अक्टूबर (भाषा) जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने चन्नपटना में उन्हें और उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी को ‘‘प्रवासी’’ कहे जाने को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा और साथ ही लोकसभा उपचुनाव के लिए केरल के वायनाड से प्रियंका गांधी वाद्रा की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया।
दरअसल, चन्नपटना में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है और निखिल कुमारस्वामी चन्नपटना से भाजपा-जद (एस) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं।
कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाद्रा की मां एवं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की राष्ट्रीयता का भी जिक्र किया।
कुमारस्वामी ने चन्नपटना में उन्हें बाहरी या प्रवासी कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मैं प्रवासी कैसे हूं? जब मैं मरूंगा तो मुझे रामनगर जिले में ही दफनाया जाएगा। मेरा जन्म भले ही हासन जिले में हुआ हो लेकिन मेरा पालन-पोषण और मेरा पूरा जीवन रामनगर जिले के बिदादी होबली के केथिगनहल्ली गांव में ही हुआ है।’’
केंद्रीय मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप (कांग्रेस) इटली में जन्मी सोनिया गांधी की बेटी (प्रियंका गांधी) को केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा सकते हैं... मैं कन्नड़ हूं, कन्नड़ मिट्टी में पैदा हुआ हूं, मैं यहां प्रवासी कैसे हो सकता हूं?... अगर मैं प्रवासी हूं तो मैं पूछना चाहता हूं कि वह कौन है? पहले इसका जवाब दें, बाकी बातों पर बाद में चर्चा करेंगे।’’
चन्नपटना रामनगर जिले में एक तालुका और विधानसभा क्षेत्र है। कुमारस्वामी ने दो बार चन्नपटना का प्रतिनिधित्व किया और मई में हुए चुनाव में वह मांड्या से लोकसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद कुमारस्वामी ने यह सीट छोड़ दी जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
निखिल का मुकाबला कांग्रेस के सी.पी. योगीश्वर से है जिनका चन्नपटना में अच्छा प्रभाव है और हाल ही में वह भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
भाषा शोभना