फडणवीस ने पवार पर टाटा परियोजनाओं को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया
योगेश नेत्रपाल
- 29 Oct 2024, 11:39 PM
- Updated: 11:39 PM
नागपुर, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और लोगों से फर्जी कहानी गढ़ने के प्रयासों से सावधान रहने को कहा।
पवार ने दावा किया था कि टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस की ‘फाइनल असेंबली लाइन’ (एफएएल) प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर गुजरात में स्थानांतरित की गई, जिस पर फडणवीस ने पलटवार किया।
फडणवीस ने महाराष्ट्र से बाहर परियोजनाओं के जाने के लिए पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार के रवैये को जिम्मेदार ठहराया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को एक बार फिर सच्चाई बताई जानी चाहिए, ताकि झूठी कहानी लोगों तक न पहुंचे।
फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि इस उम्र में झूठ नहीं बोलना चाहिए और आज जब महाराष्ट्र नंबर वन बन गया है तो वे थोड़ा ज्यादा परेशान हैं।
बारामती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि रतन टाटा चाहते थे कि एफएएल और एयरबस परियोजनाएं महाराष्ट्र में आएं और उनके परामर्श से नागपुर एमआईडीसी क्षेत्र में इसके लिए 500 एकड़ का भूखंड चिह्नित किया गया।
पवार ने कहा, ''यह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान की बात है, जिसका मैं हिस्सा था।''
पवार ने दावा किया, ''हमारी सरकार बदल गई और जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने टाटा को फोन करके गुजरात में कारखाना लगाने को कहा।''
पवार की आलोचना करते हुए फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अखबार और वीडियो लिंक साझा किए, जिसमें टाटा एयरबस, फॉक्सकॉन और अन्य परियोजनाओं के बारे में बताया गया तथा यह भी बताया गया कि तत्कालीन एमवीए सरकार के लापरवाह रवैये के कारण उन्हें अन्य राज्यों में क्यों स्थापित किया गया।
फडणवीस ने दावा किया कि जब टाटा समूह के प्रतिनिधियों ने नागपुर में एमएडीसी कार्यालय का दौरा किया तो तत्कालीन एमवीए सरकार उचित जवाब देने में विफल रही।
उन्होंने कहा कि जब महा विकास आघाडी सत्ता में थी, तब गुजरात में एयरबस परियोजना के लिए चार साइटें तय की गई थीं।
फडणवीस ने एमवीए नेताओं पर टाटा एयरबस, फॉक्सकॉन और अन्य परियोजनाओं पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
फडणवीस ने कहा, ‘‘मैंने 31 अक्टूबर, 2022 को मंत्रालय (महाराष्ट्र राज्य मुख्यालय) में इन सभी मुद्दों पर एक संवाददाता सम्मेलन किया था और एक विस्तृत प्रस्तुति दी थी। लेकिन, वही झूठा एजेंडा बार-बार फैलाया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि अगर आपके पास कहने को कुछ नहीं है तो आप झूठ का सहारा लेते हैं। रहने दीजिए। एक तरफ वह सरकार है जो महाराष्ट्र में कुल एफडीआई का 52 प्रतिशत लेकर आई, दूसरी तरफ गुजरात के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम कर रही ‘कर्तव्यशून्य’ महा विकास आघाडी है। राज्य की जनता 20 नवंबर को परिणाम देगी।’’
भाषा योगेश