जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: मतगणना से पहले उम्मीदवार, समर्थक ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में जुटे
प्रशांत पवनेश
- 05 Oct 2024, 07:33 PM
- Updated: 07:33 PM
राजौरी (जम्मू कश्मीर), पांच अक्टूबर (भाषा) अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाने के बावजूद विभिन्न दलों के उम्मीदवार और उनके समर्थक इस सीमावर्ती जिले में ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये डाले गए मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चरणबद्ध तरीके से चुनाव हुए।
राजौरी जिले की कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुधल (एसटी) और थानामंडी (एसटी) सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ।
राजौरी शहर में गुज्जर मंडी के पास सरकारी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) रखी गयी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 30 सितंबर को कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इन कमरों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि इन कमरों से पुलिस को हटा लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सबसे भीतरी परिधि (तीसरी श्रेणी) की सुरक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, दूसरी श्रेणी की सुरक्षा सशस्त्र पुलिस और सबसे बाहरी श्रेणी की सुरक्षा जिला पुलिस द्वारा की जा रही है।
उम्मीदवारों को लिखित संदेश भेजकर सूचित किया गया है कि वे स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखने के लिए अपने प्रतिनिधि तैनात करें।
बुधल से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जावेद इकबाल चौधरी ने कहा, “हमें कुछ आशंकाएं हैं और हम जनादेश की रक्षा करना चाहते हैं, जो ईवीएम के स्ट्रांग रूम में बंद है।”
उन्होंने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कार्यकर्ताओं की 10 से अधिक टीमें तैनात हैं।
नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस-एनसी गठबंधन के उम्मीदवार के मुख्य चुनाव एजेंट रोहित कोहली ने कहा कि जनता के जनादेश की रक्षा करना उनका कर्तव्य है।
नौशेरा विधानसभा सीट पर भाजपा जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार सुरिंदर चौधरी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। रैना ने 2014 के विधानसभा चुनाव में यह सीट जीती थी।
भाषा
प्रशांत