कुमारी शैलजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं : हुड्डा
पारुल माधव
- 16 Sep 2024, 09:17 PM
- Updated: 09:17 PM
चंडीगढ़, 16 सितंबर (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।
हुड्डा की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें कांग्रेस का एक कार्यकर्ता शैलजा के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है।
हुड्डा और शैलजा को हरियाणा की राजनीति में एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।
रोहतक में संवाददाताओं से मुखातिब हुड्डा से सवाल किया गया था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद शैलजा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा, “शैलजा हमारी बहन हैं। वह पार्टी की एक सम्मानित नेता हैं। कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। ऐसा प्रतीत होता है कि इससे (वीडियो से) छेड़छाड़ की गई है। जाति, धर्म के आधार पर लोगों को लड़वाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का काम है...।”
उन्होंने कहा, “आजकल यह बहुत आसान हो गया है। हर किसी के पास कैमरा है और आप छेड़छाड़ कर सकते हैं। कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति ऐसी बात नहीं कह सकता है।”
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का नारा “जात पर न पात पर, मोहर लगेगी हाथ पर।”
यह पूछे जाने पर कि भाजपा ने सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के उम्मीदवार गोपाल कांडा को “समर्थन” देने के लिए अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है, हुड्डा ने कहा कि राज्य के लोगों को यह पहले से ही पता था।
उन्होंने कहा, “भाजपा के साथ इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) और एचएलपी का अघोषित गठबंधन अब सार्वजनिक हो गया है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, “हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। इनेलो, जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) और एचएलपी जैसी पार्टियां सिर्फ कांग्रेस के वोट काटने के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा ने कई निर्दलीयों को भी यह जिम्मेदारी सौंपी है। जनता को ऐसे उम्मीदवारों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।”
इस बीच, वरिष्ठ भाजपा नेता और बेरी से पूर्व विधायक ओम प्रकाश कादियान और उनके बेटे विक्रम कादियान सोमवार को रोहतक में कांग्रेस में शामिल हो गए।
विक्रम कादियान भाजपा के टिकट पर बेरी से दो बार किस्मत आजमा चुके हैं।
कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव गायत्री देवी भी कई सरपंच और ब्लॉक समिति अध्यक्षों के साथ पार्टी में शामिल हो गईं।
भाषा पारुल