बारिश के मद्देनजर पुणे के जलभराव वाले रिहायशी क्षेत्र में सेना के जवान तैनात किए
खारी देवेंद्र
- 04 Aug 2024, 08:53 PM
- Updated: 08:53 PM
पुणे/मुंबई, चार अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश और खड़कवासला बांध से पानी छोड़े जाने के बाद शहर के जलभराव वाले रिहायशी इलाकों में सेना के जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुणे क्षेत्र के खड़कवासला, मुलशी, पवना और अन्य बांधों से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सेना की मदद से लोगों को खतरनाक इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कदम उठाए।
शिंदे ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पुणे शहर और जिले के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और आज भारी बारिश देखी गई। चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए।’’
नदियों और बांधों के पास खतरे वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ, एसआरएफ और सेना की मदद ली जानी चाहिए तथा प्रभावित लोगों के लिए आश्रय, भोजन, कपड़े, दवाइयां और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की जानी चाहिए।
पुणे महानगर पालिका के आयुक्त और जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुणे क्षेत्र में खड़कवासला, मुलशी, पवना और अन्य बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद संभावित खतरे वाले क्षेत्रों के लोगों और बांध तथा नदियों की बाढ़ रेखा के दायरे में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को एकता नगर, दत्तवाडी, पाटिल एस्टेट, येरवडा, शिवाजी नगर, अदालत परिसर, कामगार पुतला क्षेत्र, हैरिस ब्रिज और दापोडी सहित पुणे के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
अन्य निचले इलाकों पर भी नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आश्रय स्थलों में जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के दौरान अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि आईएमडी के निर्देशों पर नजर रखी जानी चाहिए और लोगों को वास्तविक समय में इस बारे में सूचित किया जाना चाहिए।
अधिकारियों ने बताया खड़कवासला बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद एकता नगर में सेना के जवानों को तैनात किया गया है।
अग्निशमन विभाग ने एकता नगर क्षेत्र की एक सोसाइटी के कुछ सदस्यों को भी जलभराव वाले स्थानों से निकाला गया।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले पखवाड़े में जलसंग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद रविवार को पुणे जिले के खड़कवासला बांध से 35,000 क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा गया।
रक्षा मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा , ‘‘खड़कवासला बांध से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर पुणे के जिलाधिकारी ने एकता नगर में तैनाती के लिए सेना की एक टुकड़ी भेजने का अनुरोध किया। सेना की टुकड़ी भेजी जा रही है।’’
सिंहगढ़ रोड (एकता नगर क्षेत्र) में द्वारका सोसाइटी में सेना के जवानों को तैनात किया गया है, जहां जलभराव के हालात हैं।
पिछले दो दिनों में पुणे जिले के घाट क्षेत्र में भारी बारिश हुई।
भाषा खारी