केंद्र के सहयोग से उत्तराखंड में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम किया जा रहा: धामी
दीप्ति खारी
- 04 Nov 2025, 11:53 PM
- Updated: 11:53 PM
देहरादून, चार नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं पर कार्य जारी है जिनके पूरा होने के बाद उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग से प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इनके पूरा होने पर हमारा राज्य ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने इस दौरान ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना, बारहमासी सड़क परियोजना, रोपवे, और हवाई संपर्क योजनाओं सहित कई प्रमुख परियोजनाओं का उल्लेख किया।
धामी ने कहा कि राज्य सरकार ‘‘विकसित उत्तराखंड, विकसित भारत’’ के लक्ष्य की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और ऊर्जा व पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में 30 नई नीतियां बनाई गई हैं।
उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को जिक्र करते हुए करते कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून, नकल विरोधी सख्त कानून, और अल्पसंख्यक शिक्षा कानून लागू किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और ‘‘लैंड जिहाद’’, ‘‘लव जिहाद’’ और ‘‘थूक जिहाद’’ जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि अब तक 9,000 एकड़ भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है तथा आईएएस, पीसीएस और आईएफएस अधिकारियों सहित 200 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है।
धामी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में 26 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्यहित में अनेक ऐतिहासिक और दूरगामी निर्णय लिए हैं, जिनका प्रभाव आने वाली पीढ़ियां वर्षों तक महसूस करेंगी।’’
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने न केवल राज्य का निर्माण किया, बल्कि उसके विकास के लिए आर्थिक पैकेज भी प्रदान किया था।
मुख्यमंत्री ने राज्य के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी से लेकर अपने सभी पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के राज्य के विकास में योगदान का भी उल्लेख किया।
भाषा दीप्ति