प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
अमित नरेश
- 17 Sep 2025, 06:56 PM
- Updated: 06:56 PM
अहमदाबाद, 17 सितंबर (भाषा) गुजरात सरकार, राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और स्वयंसेवी संगठनों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में राज्य भर में रक्तदान और चिकित्सा शिविरों सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए।
मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे वडनगर में हुआ था। उन्होंने 2014 से भाजपा को अभूतपूर्व चुनावी सफलताएं दिलायी हैं।
मेहसाणा जिले के वडनगर के लोगों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए रक्तदान और नेत्र जांच शिविर, प्रसिद्ध हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रार्थना और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।
राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जैन समुदाय के संगठन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में एक 'मेगा रक्तदान शिविर' का आयोजन किया।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सतत विकास के साथ-साथ स्वच्छता और मोटापे से मुकाबले पर भी जोर दिया है। उन्होंने दानदाताओं से 'फिट इंडिया' अभियान का हिस्सा बनने और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।
मध्यप्रदेश में राष्ट्रव्यापी 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री मोदी का सीधा संबोधन देखने के बाद, मुख्यमंत्री पटेल और राज्यपाल ने बाद में राज्य की राजधानी गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में एक 'वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर' का दौरा किया।
शिविर में नागरिक हृदय रोग, कैंसर, गुर्दे की बीमारी, क्षय रोग, रक्तचाप और गले की बीमारियों सहित अन्य बीमारियों की मुफ्त जांच और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य सरकार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राज्य में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान चलाएगी। नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरे गुजरात में लगभग 1.41 लाख जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 10,849 विशेषज्ञ शिविर और 1,30,188 जांच शिविर शामिल हैं।
मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, राज्य सरकार ने गांधीनगर के रूपल गांव से राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत भी की।
दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत, पूरे राज्य में गंदे स्थानों की पहचान और सफाई, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखना, स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा शिविर, सफाई कर्मचारियों का कल्याण और जन जागरूकता जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
सूरत में, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री एवं गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कपड़ा व्यापारियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
पाटिल ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर, सूरत के 240 कपड़ा बाज़ारों के सभी व्यापारियों और उनके कर्मचारियों ने केवल 'मेड इन इंडिया' कलाई घड़ियां पहनने का फैसला किया है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि अहमदाबाद में, भाजपा ने 'नमो अमृत महाआरोग्य शिविर' नामक एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री पटेल ने शिविर का दौरा किया और दिव्यांग नागरिकों को सहायता किट वितरित कीं।
भाषा अमित