सर्वेश कुशारे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप ऊंची कूद में छठे स्थान पर रहे
मोना
- 16 Sep 2025, 08:14 PM
- Updated: 08:14 PM
तोक्यो, 16 सितंबर (भाषा) भारत के सर्वेश कुशारे मंगलवार को यहां विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2.28 मीटर की कूद के साथ छठे स्थान पर रहे।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ऊंची कूद स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय 30 वर्षीय सर्वेश ने फाइनल में तीसरे प्रयास में 2.28 मीटर की की कूद लगाकर 2.27 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ा जो उन्होंने 2022 में किया था ।
नाशिक के रहने वाले सेना के नायब सूबेदार कुशारे ने 2 . 28 मीटर का आंकड़ा छूने के बाद दर्शकों की ओर देखकर कहा ,‘‘ छत्रपति शिवाजी महाराज की जय ।’’
वह 2.31 मीटर के प्रयास में चूक गए और तेजस्विन शंकर का 2018 में बनाया 2.29 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाये ।
प्याज की खेती करने वाले किसान के बेटे सर्वेश अपने कैरियर की शुरूआत में चारे के बने मैट पर अभ्यास किया करते थे । भले ही वह पदक से चूक गए लेकिन यह प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा । वह विश्व रैंकिंग कोटा में 34वें स्थान पर होने के कारण विश्व चैम्पियनशिप में अपने वर्ग में 36 खिलाड़ियों में जगह बना सके थे ।
उन्होंने पहले प्रयास में 2.20 मीटर पार किया और फिर दो और कूद के बाद 2.24 मीटर भी लांघ गए । इसके बाद 2 . 28 मीटर दिया गया जिसमें पहले दो प्रयास में वह विफल रहे लेकिन तीसरे प्रयास में कामयाबी मिली ।
लेकिन 2.31 मीटर का लक्ष्य तीन प्रयासों में भी पार नहीं कर पाये ।
एशियाई चैम्पियनशिप 2023 के रजत पदक विजेता कुशारे 2022 एशियाई खेलों में पदक से मामूली अंतर से चूककर चौथे स्थान पर रहे थे ।
बुडापेस्ट में 2023 विश्व चैम्पियनशिप में वह क्वालीफिकेशन ग्रुप बी में 11वें और 33 प्रतियोगियों में कुल 20वें स्थान पर रहे थे ।
मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन न्यूजीलैंड के हामिश केर ने 2.36 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता। उनका यह प्रयास मौजूदा सत्र में किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
विश्व इंडोर चैम्पियन कोरिया के सेंगह्योक वू 2.34 मीटर के सत्र में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि चेक गणराज्य के यान स्टेफेला ने 2.31 मीटर के प्रयास तीसरा स्थान हासिल किया।
रविवार को कुशारे ने 2 . 25 मीटर के साथ फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था । वह ग्रुप बी क्वालीफिकेशन में संयुक्त सातवें और कुल नौवे स्थान पर रहे थे ।
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये क्वालीफाई करने वाले भी वह भारत के पहले ऊंची कूद के खिलाड़ी थे लेकिन क्वालीफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ सके थे ।
भाषा सुधीर मोना