मप्र : बेकाबू ट्रक ने ली तीन राहगीरों की जान, मुख्यमंत्री ने मुआवजे और कार्रवाई की घोषणा की
हर्ष राजकुमार
- 16 Sep 2025, 05:56 PM
- Updated: 05:56 PM
इंदौर, 16 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर में एक व्यस्त सड़क पर बेकाबू ट्रक की चपेट में जाने से तीन राहगीरों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को मृतकों के परिवारों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक उपायुक्त समेत नौ अधिकारी-कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की घोषणा की।
एयरोड्रम रोड पर सोमवार रात हुई घटना के अगले दिन घायल राहगीरों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने इंदौर के जिलाधिकारी कार्यालय में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद यादव ने संवाददाताओं को बताया,‘‘तीनों मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों का पूरा इलाज कराने के साथ ही उन्हें एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।’’
यादव ने बताया कि कर्तव्य में पहली नजर में लापरवाही पाए जाने के कारण यातायात पुलिस के एक उपायुक्त (डीसीपी) को तुरंत हटाकर भोपाल के एक कार्यालय से संबद्ध किया जाएगा और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) समेत यातायात पुलिस के आठ अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव घटना की विस्तृत जांच करके पता लगाएंगे कि चूक कहां हुई और वह आगे की कार्रवाई की सिफारिश भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि भयावह घटना के दौरान दो साल के बच्चे और अन्य राहगीरों की जान बचाने में मुस्तैदी दिखाने के लिए एक पुलिस आरक्षक और एक रिक्शा चालक को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन और इंदौर नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सारे प्रबंध करे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहर में यातायात का भारी दबाव झेलने वाले मार्गों पर नये फ्लाईओवर बनाने पर भी विचार करेगी।
उन्होंने कहा,‘‘आज मैं दुखी मन से कहना चाहूंगा कि कल रात घटना के बाद मुझे बड़ी मुश्किल से नींद आई। इसलिए मैं अपने कार्यक्रम निरस्त करके इंदौर चला आया।’’
अधिकारियों ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान महेश खतवासे (54), लक्ष्मीकांत सोनी (50) और कैलाशचंद्र जोशी (62) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि ट्रक के चालक गुलशेर (50) को गिरफ्तार किया गया है और जांच में पता चला कि मूलतः धार जिले का रहने वाला यह व्यक्ति घटना के वक्त नशे में बुरी तरह धुत था।
लालचंदानी ने बताया,‘‘हम आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 11 लोगों में से दो लोगों की हालत गंभीर है।
घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि एरोड्रम क्षेत्र के जिस व्यस्त रोड पर घटना हुई, उस पर भारी वाणिज्यिक वाहनों को आने की अनुमति नहीं है और ऐसे में चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ट्रक इस सड़क पर आखिर कैसे आ गया?
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात की जांच के निर्देश पहले ही दे दिए हैं कि रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहन कैसे प्रवेश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव इस सिलसिले में जांच कर रहे हैं।
भाषा हर्ष