बिहार के लोगों को 'बीड़ी' से जोड़ने की कांग्रेस की कोशिश बिहारियों का अपमान: प्रधानमंत्री
शुभम सुरेश
- 16 Sep 2025, 12:36 AM
- Updated: 12:36 AM
पूर्णिया, 15 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्षी दलों पर अवैध प्रवासियों को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि घुसपैठ के कारण बिहार, असम और पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों में जनसांख्यिकीय संकट पैदा हो गया है, जिससे लोग अपनी बहनों और बेटियों के सम्मान के लिए चिंतित हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लोगों की तुलना कथित तौर पर 'बीड़ी' से करने के लिए सोमवार को कांग्रेस की आलोचना की और इसे "बिहारियों का अपमान" करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटकों को करारा जवाब देंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद जैसे विपक्षी दल घुसपैठियों को बचाकर बिहार और पूरे देश की सुरक्षा और संसाधनों को खतरे में डाल रहे हैं।
मोदी ने जोर देकर कहा कि घुसपैठ ने देश के पूर्वी हिस्से में "जनसांख्यिकीय संकट" पैदा कर दिया है, जिससे बिहार, असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लोग ‘‘अपनी बहनों और बेटियों के सम्मान के लिए चिंतित’’ हैं।
मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘यही वजह थी कि मैंने (स्वतंत्रता दिवस पर) लाल किले से जनसांख्यिकी मिशन की घोषणा की थी। लेकिन वोट बैंक की राजनीति ऐसी है कि कांग्रेस, राजद और उनका पूरा तंत्र विदेशी घुसपैठियों को बचाने में व्यस्त है।’’
उन्होंने दावा किया कि ये विपक्षी दल देश की सुरक्षा और संसाधनों को दांव पर लगा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की हाल ही में संपन्न हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘वे इतने बेशर्म हो गए हैं कि वे विदेशी घुसपैठियों के समर्थन में नारे लगा रहे हैं और यात्राएं निकाल रहे हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन मैं राजद, कांग्रेस और उनके जैसे लोगों को बता दूं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) हर घुसपैठिए को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं उन नेताओं को चुनौती देता हूं जो घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे पूरी ताकत से कोशिश करें। हम घुसपैठियों को बाहर निकालकर रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि जो लोग अवैध प्रवासियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं, बल्कि देश का कानून चलेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह मोदी की गारंटी है कि हम घुसपैठ पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और देश को इसका लाभ मिलेगा।’’
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कड़े विरोध और वोट चोरी के आरोपों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘राज्य और देश की जनता कांग्रेस और राजद को करारा जवाब देने जा रही है जो मुद्दे उठाने की आड़ में घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की केरल इकाई के एक पोस्ट का भी जिक्र किया, जिसे विवाद के बाद हटा दिया गया था।
कांग्रेस की केरल इकाई के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया था, क्योंकि इसकी भाषा में ‘‘बिहार को बीड़ी से जोड़ा गया था।’’
हालांकि यह पोस्ट बाद में हटा दिया गया था।
यह पोस्ट केंद्र सरकार की तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी नीति पर लक्षित था।
यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस नेता कहते हैं कि 'बीड़ी' और बिहार का नाम 'बी' से शुरू होता है। यह राज्य और उसकी जनता का सरासर अपमान है। वे आने वाले दिनों में कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों को करारा जवाब देंगे।’’
मोदी ने नयी जीएसटी दरों का भी जिक्र किया, जो 22 सितंबर से लागू होंगी, जब नवरात्रि उत्सव शुरू होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह राजग सरकार की ओर से मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लिए एक बड़ी सौगात है। माताओं और बहनों को घरेलू सामानों पर कम खर्च करना पड़ेगा। त्योहारों पर नये कपड़े खरीदना और बच्चों के लिए स्टेशनरी खरीदना आसान हो जाएगा।’’
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि राजग सरकार आम लोगों की परवाह करती है और उनके लिए काम करती है। उन्होंने दावा किया कि इसके विपरीत, कांग्रेस और राजद (जिन्होंने लंबे समय तक राज्य पर शासन किया) ने केवल अपने खजाने भरे।
मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना उन पर भी कटाक्ष किया।
मखाना बोर्ड की स्थापना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जो लोग इन दिनों इन जगहों पर घूम रहे हैं, उन्होंने शायद मखाना के बारे में कभी नहीं सुना होगा, जब तक कि मैंने इसे सुर्खियों में नहीं लाया।’’
स्थानीय भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस को बिहार का विकास पच नहीं रहा है। एक समय था जब लालटेन जलाकर पंजा वाले लोगों से 85 पैसा झपट लेते थे। तब लोगों को सिर्फ 15 पैसे मिलते थे।
मोदी ने मंच से 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सभा में नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद थे। मोदी ने हरी झंडी दिखाकर पूर्णिया से विमान सेवा और वंदे भारत समेत चार ट्रेनों की शुरुआत की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में इधर-उधर हो गए थे, मगर अब ऐसा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि इसमें हमारे लोग भी थे। नीतीश ने कहा कि बिहार के लिए प्रधानमंत्री बहुत काम कर रहे हैं।
मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई केन्द्रीय और राज्य सरकार के मंत्री मौजूद थे।
भाषा
शुभम