विमल नेगी मौत मामला: आरोपी एएसआई को अदालत ने एक दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा
तान्या तान्या माधव
- 15 Sep 2025, 06:04 PM
- Updated: 06:04 PM
शिमला, 15 सितंबर (भाषा) विमल नेगी मौत मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपी निलंबित सहायक उप निरीक्षक पंकज शर्मा को सोमवार को अदालत ने एक दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया।
इस मामले में पंकज शर्मा संघीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले पहले व्यक्ति हैं। उनको मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन सीजेएम ने एजेंसी को आरोपी की एक दिन की हिरासत में भेजा।
पंकज शर्मा पर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता विमल नेगी की रहस्यमय मौत के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। विमल नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे और 18 मार्च को बिलासपुर जिले के गोबिंद सागर के शाहतलाई इलाके में मृत पाए गए थे।
पंकज पहले व्यक्ति थे जिन्होंने विमल नेगी से उनकी पेन ड्राइव और अन्य दस्तावेज बरामद किए।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, नेगी की मृत्यु उनके शव मिलने से लगभग पांच दिन पहले हो चुकी थी। उनकी पत्नी किरण नेगी ने आरोप लगाया था कि पिछले छह महीनों से वरिष्ठ अधिकारी उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे और उनके साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे थे।
हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा मामले की जांच के दौरान, किरण ने सीबीआई जांच के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया और अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए 23 मई, 2025 को मामला एजेंसी को हस्तांतरित कर दिया।
सीबीआई ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और 3(5) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था और कई लोगों से पूछताछ की थी।
सीबीआई ने विमल नेगी के परिवार के सदस्यों के बयान भी लिए थे।
सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई ने पंकज शर्मा से उन आरोपों के संबंध में कई बार पूछताछ की थी कि पेन ड्राइव से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हटा दी थी, जिसे कथित तौर पर उन्होंने ही फॉर्मेट किया था।
इस मामले में पंकज शर्मा की गिरफ्तारी बेहद अहम है क्योंकि इससे उन लोगों का पर्दाफाश हो सकता है जिन्होंने कथित तौर पर उनसे अहम सबूतों से छेड़छाड़ करने को कहा था।
सूत्रों के अनुसार, पंकज ने कथित तौर पर पेन ड्राइव अपने पास रखी थी। सीबीआई को जांच सौंपे जाने से कुछ दिन पहले, 19 मई को उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
भाषा तान्या तान्या