शिकागो एक्सचेंज में मजबूती के कारण अधिकांश तेल-तिलहन कीमतें में सुधार
राजेश राजेश पाण्डेय
- 13 Sep 2025, 08:10 PM
- Updated: 08:10 PM
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार की रात लगभग 1.25 प्रतिशत का सुधार रहने के कारण घरेलू बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम पर अनुकूल असर दिखा और इनके दाम मजबूत बंद हुए। वहीं सहकारी संस्था नेफेड की बिकवाली से सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट आई। निर्यात की कमजोर मांग के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव अपरिवर्तित बंद हुए।
बाजार सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के नये फसल की छिटपुट आवक शुरु हो गई है और इसमें अभी 20-25 प्रतिशत नमी होने की शिकायत मिल रही है। उल्लेखनीय है कि इस नयी सोयाबीन फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,328 रुपये क्विंटल है। पुराने कम एमएसपी वाले सोयाबीन को खपने में मुश्किलें आ रही हैं और इससे अधिक एमएसपी वाला सोयाबीन कैसे खपने का रास्ता बनेगा, इस पर ध्यान देने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार की ओर से सहकारी संस्था नेफेड, हाजिर दाम से काफी नीचे दाम यानी लगभग 4,300 रुपये क्विंटल पर सोयाबीन तिलहन बेच रही है। इन स्थितियों के बीच सोयाबीन प्लांट वालों और किसानों में घबराहट है।
सूत्रों ने कहा कि त्योहारों की मांग होने से भी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार है। पर विदेशी बाजारों में जिस तरह से तेजी है, उतना असर घरेलू बाजार में नहीं है। सरसों के डी-आयल्ड केक (डीओसी) की चीन से अच्छी मांग है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,250-7,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,600-5,975 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,185-2,485 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,590-2,690 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,590-2,725 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,825 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,475-4,525 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,175-4,275 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश