दिल्ली: लूट का नाटक करने वाले ट्रक चालक समेत चार लोग गिरफ्तार
प्रीति नेत्रपाल
- 13 Sep 2025, 08:00 PM
- Updated: 08:00 PM
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली में राजमार्ग पर डकैती की कहानी गढ़ने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस कथित डकैती में करीब 55 लाख रुपये मूल्य का तांबे का कबाड़ चुराया गया था।
इसने कहा कि ट्रक चालक मनीष कुमार ने दावा किया कि लुटेरों ने उसे बेहोश कर दिया और उसके वाहन से तांबे का कबाड़ लूट लिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अपराध को अंजाम देने में कुमार की संलिप्तता थी और वह गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल है।
इसने कहा कि कुमार ने अपने दोस्त आदित्य और स्थानीय कबाड़ कारोबारी अरुण सोनी तथा एक अन्य सहयोगी रमजान के साथ मिलकर लूट की कहानी गढ़ी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) हर्ष इंदौरा ने बताया कि कुमार की शिकायत पर 10 सितंबर को न्यू उस्मानपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘कुमार ने दावा किया कि जब वह नौ सितंबर को लिबासपुर से मदोली तक तांबे का कबाड़ लेकर जा रहा था तो एक कार में सवार लोगों ने सिग्नेचर ब्रिज के पास उसके वाहन को रोक लिया, जिन्होंने खुद को बैंक का अधिकारी बताया था।’’
पुलिस उपायुक्त के अनुसार, कुमार ने दावा किया कि लुटेरे ट्रक में घुसे और उनमें से एक ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसे जब जग प्रवेश अस्पताल में होश आया तो उसने देखा कि सारा सामान गायब था।
इंदौरा ने कहा, ‘‘अपराध शाखा की एक टीम ने जांच के दौरान 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की जांच की। यह पाया गया कि शिकायतकर्ता अपराध की साजिश रचने में शामिल था।’’
पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ट्रक चालक ने कबूल किया कि उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर तांबे का कबाड़ चुराने के लिए लूट की कहानी गढ़ी थी। इसने कहा कि घटना में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने चोरी किया गया 55 लाख रुपये का 6000 किलोग्राम तांबे का कबाड़, अपराध में प्रयुक्त ट्रक तथा इंजेक्शन और सिरिंज बरामद कर ली है।
इसने कहा कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला कुमार शराब का आदी है और उसे कई नौकरियों से निकाला जा चुका है तथा वह केवल पहली कक्षा तक ही पढ़ा है।
पुलिस ने के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में शामिल बिहार के छपरा निवासी आदित्य ने स्नातक किया हुआ है, लेकिन वह बेरोजगार है। वहीं, दिल्ली के कोटला विहार का कबाड़ करोबारी सोनी इस लूटपाट का कथित सरगना है।
इसने कहा कि उत्तर प्रदेश के गोंडा का रमजान नशे का आदी है और उसने सोनी के निर्देश पर कुमार को इंजेक्शन लगाया था।
पुलिस ने बताया कि अन्य लोगों का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति