भारत एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार, जिसकी भूमिका क्षेत्रीय और वैश्विक दिशा तय करेगी: गोर
सुरेश शफीक
- 11 Sep 2025, 10:20 PM
- Updated: 10:20 PM
(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 11 सितंबर (भाषा) भारत के लिए अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत एक रणनीतिक साझेदार है, जिसकी भूमिका उस क्षेत्र के साथ-साथ उससे आगे के क्षेत्र को भी आकार देगी।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह (गोर) इस "महत्वपूर्ण" साझेदारी में अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने राष्ट्रपति के कार्मिक निदेशक गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में मनोनीत किया था।
गोर ने सीनेट की विदेश संबंध समिति में अपने नाम की पुष्टि संबंधी बहस के दौरान कहा, ‘‘भारत एक रणनीतिक साझेदार है जिसका मार्ग उस क्षेत्र के अलावा उससे आगे के क्षेत्र को आकार देगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सशक्त नेतृत्व में, मैं इस महत्वपूर्ण साझेदारी में अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’
अड़तीस-वर्षीय गोर की नियुक्ति की जब पुष्टि हो जाएगी तो वह भारत में सबसे कम उम्र के अमेरिकी राजदूत होंगे।
गोर ने कहा, ‘‘भारत की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक विकास और सैन्य क्षमताएं इसे क्षेत्रीय स्थिरता की आधारशिला और समृद्धि को बढ़ावा देने तथा हमारे देशों के साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती हैं।’’
गोर के नाम की पुष्टि पर चर्चा के दौरान उनका परिचय देते हुए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पहले कहा कि मैं गोर को बहुत लंबे समय से जानता हूं और मैं यही कहूंगा कि वह उस भारत के लिए नामित व्यक्ति हैं जो भविष्य की दृष्टि से आज दुनिया में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है।’’
गोर ने रुबियो की टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के साथ अमेरिका का संबंध दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण अमेरिकी संबंधों में से एक है।
गोर ने कहा, ‘‘अगर राजदूत के रूप में मेरी पुष्टि हो जाती है, तो मैं राष्ट्रपति के एजेंडे को पूरा करने और हमारे रक्षा सहयोग को बढ़ाकर, निष्पक्ष और लाभकारी व्यापार सुनिश्चित करके, ऊर्जा सुरक्षा को गहरा करके एवं प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाकर अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा।’’
भाषा सुरेश