बंगाल: टीएमसी और भाजपा ने अलग-अलग फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू किए
जितेंद्र शफीक
- 11 Sep 2025, 10:24 PM
- Updated: 10:24 PM
कोलकाता, 11 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सप्ताह स्वामी विवेकानंद व युवा शक्ति का आह्वान करते हुए समानांतर फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू किए हैं।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य समिक भट्टाचार्य ने 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रतिष्ठित भाषण की 133वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को हावड़ा के दासनगर में ‘नरेन्द्र कप’ का उद्घाटन किया।
सप्ताह भर चलने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर होगा।
इस फुटबॉल टूर्नामेंट को चुनावों से पहले भाजपा के एक बड़े जमीनी स्तर के प्रचार अभियान के रूप में देखा जा रहा है।
भट्टाचार्य ने उद्घाटन समारोह में कहा, “यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि स्वामी विवेकानंद के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और युवा सशक्तीकरण के संदेश को श्रद्धांजलि है। दार्जिलिंग से लेकर दीघा तक बंगाल के युवा इस अवसर पर आगे आ रहे हैं।”
यह टूर्नामेंट हालांकि आधिकारिक तौर पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम नहीं है।
‘नरेन्द्र कप’ को नेशनलिस्ट1300 क्लब का समर्थन प्राप्त है और इसे पार्टी नेताओं व भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा सक्रिय रूप से प्रबंधित किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में 43 संगठनात्मक जिलों की 1,300 से ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीमों, उपविजेताओं और तीसरे स्थान पर रहने वालों को क्रमशः नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
पिछले महीने, राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार में खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने युवा सेवा एवं खेल विभाग, भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) के सहयोग से ‘स्वामी विवेकानंद कप जिला क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप’ का आयोजन करने की घोषणा की थी।
यह टूर्नामेंट 11 सितंबर से शुरू होने वाला एक अंतर-जिला टूर्नामेंट है, जो स्वामीजी के भाषण के 133 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
सरकार समर्थित इस आयोजन में पूरे बंगाल में 348 मैच खेले जाएंगे, जिनका फाइनल 26 मार्च, 2026 को होना है।
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाषा जितेंद्र