भारतीय विमानन कंपनियों ने दूसरे दिन भी काठमांडू की उड़ानें रद्द कीं
प्रीति अविनाश
- 10 Sep 2025, 07:42 PM
- Updated: 07:42 PM
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) भारत की विमानन कंपनियां एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइसजेट ने नेपाल में अशांति के कारण हवाई अड्डा बंद होने से काठमांडू आने-जाने वाली अपनी उड़ानें बुधवार को भी रद्द कर दीं।
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 10 सितंबर को काठमांडू आने-जाने वाली उसकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं क्योंकि हवाई अड्डा अब भी बंद है।
इसने कहा, ‘‘हम स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे।’’
टाटा समूह के स्वामित्व वाली यह विमानन कंपनी काठमांडू के लिए कुल 12 उड़ानें संचालित करती है।
इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि काठमांडू हवाई अड्डा बंद रहने की अवधि बढ़ाए जाने के कारण वहां से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 सितंबर को शाम 6 बजे तक रद्द रहेंगी।
उसने कहा, ‘‘"हम इस स्थिति से उत्पन्न होने वाली अनिश्चितता को पूरी तरह समझते हैं और आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपके लिए लचीले विकल्प उपलब्ध हैं। हम 12 सितंबर तक काठमांडू के लिए आने-जाने वाली यात्रा को फिर से निर्धारित करेंगे और रद्द करने से जुड़ी छूट जारी रखेंगे, हालांकि यह छूट नौ सितंबर या उससे पहले की बुकिंग पर लागू होगी।’’
इंडिगो ने कहा, ‘परिचालन स्थगित है। हमारी टीम संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही हैं और अनुमति मिलते ही सेवाएं बहाल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी काठमांडू के लिए अपनी सेवाएं बुधवार को रद्द कर दीं।
इसने कहा, ‘‘नेपाल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, हम 17 सितंबर 2025 तक नेपाल आने-जाने के लिए बुकिंग कराने वाले यात्रियों को यह सुविधा दे रहे हैं कि वे अपनी यात्रा किसी भी अगली तारीख के लिए बिना किसी बदलाव शुल्क या किराए के अंतर के फिर से निर्धारित कर सकते हैं।’’
विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘वैकल्पिक रूप से, जो यात्री इन तिथियों के लिए अपनी बुकिंग रद्द करना चुनते हैं उन्हें उनके मूल भुगतान माध्यम या ट्रैवल एजेंट के जरिए पूरा पैसा वापस होगा।’’
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह भी कहा कि नेपाल से आने-जाने वाली उसकी उड़ानें कल के बाद निर्बाध जारी रहेंगी।
स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह बुधवार को काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर रही है।
भारतीय विमानन कंपनियों ने काठमांडू की अपनी कुछ उड़ानें मंगलवार को भी रद्द कर दी थीं।
नेपाल की सेना ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है।
भाषा
प्रीति