लूटपाट के बाद बाइक-टैक्सी चालक की हत्या के आरोप में नाबालिग समेत तीन धरे गए
यासिर नरेश
- 10 Sep 2025, 07:41 PM
- Updated: 07:41 PM
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) दिल्ली के रोहिणी इलाके में 570 रुपये और मोबाइल फोन लूटने के बाद एक नाबालिग समेत तीन लड़कों ने बाइक-टैक्सी चालक की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के हुई इस घटना के बाद तीनों युवकों को पकड़ लिया गया है, जबकि अपराध में उनकी मदद करने वाला चौथा आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपियों ने जल्दी पैसे कमाने के लिए एक बाइक-टैक्सी चालक को लूटने की साजिश रची थी। उनमें से एक ने ‘राइड-हेलिंग’ की एक ऐप के ज़रिए बाइक-टैक्सी बुक की और बाद में गाजियाबाद के लोनी निवासी रज्जब खान (30) नाम के चालक को लूट लिया तथा तीनों ने कथित रूप से उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने एक बयान में कहा, ‘‘उसकी (खान) बाइक शव के पास सड़क पर खड़ी मिली जबकि हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे नाले में पड़ी थी, जो दुर्घटनाग्रस्त प्रतीत हो रही थी।’’
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सवा छह बजे पुलिस को रोहिणी सेक्टर 26 में शमशान घाट रोड के पास एक दुर्घटना की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि केएनके मार्ग थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और खान को सड़क पर मृत पाया, जिसके शरीर पर चाकू के जख्म थे।
प्रारंभिक जांच के आधार पर केएनके मार्ग थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
डीसीपी ने कहा, ‘‘अपराध स्थल के पास एक नाले में एक लाल रंग की मोटरसाइकिल मिली, जो शाहबाद डेयरी निवासी कमलेश की थी। कमलेश ने बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा कृष सोमवार रात मोटरसाइकिल पर कहीं गया था और वापस नहीं लौटा।’’
पुलिस ने शाहबाद डेयरी से कृष को गिरफ्तार किया।
अधिकारी के अनुसार, कृष ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो दोस्तों - अंकित (18) और दूसरे 17 वर्षीय लड़के के साथ मिलकर अपराध को अंजाम दिया।
डीसीपी ने कहा, ‘‘चौथे आरोपी ने बाइक-टैक्सी एग्रीगेटर के माध्यम से एक सवारी बुक कर खान के साथ यात्रा की थी। चालक को लूटने के लिए ये लोग रात लगभग साढ़े तीन बजे रोहिणी के सेक्टर 17 के एक पार्क में इकट्ठा हुए।’’
उन्होंने बताया कि सुबह करीब चार बजे खान उस आरोपी के साथ आया जिसने ‘राइड बुक’ की थी और उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पार्क के पास पहुंचने पर बाकी तीन आरोपियों ने खान से 570 रुपये और उसका मोबाइल फोन लूट लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘लूट के बाद चौथा आरोपी शाहबाद डेयरी की ओर भागा, जबकि खान अपनी मोटरसाइकिल से अन्य तीन लड़कों का पीछा करता रहा। उसने सेक्टर 26 के एक स्कूल के पास उन्हें रोका।’’
डीसीपी ने कहा, ‘‘उसी समय आरोपी अंकित ने चाकू निकाला और खान पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई और तीनों लड़के भाग गए। भागने की कोशिश में सड़क किनारे नाले में फंसी कृष की मोटरसाइकिल भी उन्होंने वहीं छोड़ दी।’’
अधिकारी ने बताया कि कृष, अंकित, नाबालिग और चौथा आरोपी सभी शाहबाद क्षेत्र के निवासी हैं। चौथे आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा यासिर