मांग प्रभावित रहने से सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन में गिरावट
राजेश राजेश अजय
- 09 Sep 2025, 09:18 PM
- Updated: 09:18 PM
नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) ऊंचे भाव के कारण मांग प्रभावित होने से घरेलू बाजार में मंगलवार को सरसों तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन के दाम गिरावट के साथ बंद हुए जबकि थोड़ी बहुत मांग रहने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतें स्थिर बनी रहीं। कम उपलब्धता और नमकीन बनाने वाली कंपनियों की छिटपुट मांग से बिनौला तेल के दाम में सुधार दर्ज हुआ।
शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों तेल के भाव ऊंचे होने के कारण लिवाली अपेक्षा के अनुरूप नहीं है जिस कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट आई है। वहीं सोयाबीन के मुर्गीदाने में प्रयुक्त होने वाले डी-आयल्ड केक (डीओसी) की कमजोर मांग की वजह से सोयाबीन तिलहन के दाम में भी गिरावट है।
उन्होंने कहा कि जब देशी खाद्य तेल-तिलहन और डीओसी का बाजार ही नहीं होगा तो तिलहन उत्पादन बढाने का मसला सिर्फ सपना बना रहेगा। हर साल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाते रहना, अब अपना अर्थ खोता जा रहा है क्योंकि किसानों को हाजिर बाजार में जो दाम मिलता है वह एमएसपी से काफी कम होता है।
सूत्रों ने कहा कि थोड़ी बहुत औद्योगिक मांग होने के कारण जहां कम उपलब्धता वाले बिनौला तेल के दाम में सुधार देखने को मिला वहीं छिटपुट मांग रहने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ एवं पामोलीन तेल के दाम स्थिर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि तेल-तिलहन उद्योग, आयातकों, किसानों और कारोबारियों की हालत इतनी खराब है कि बाजार में घिसटने जैसी स्थिति में हैं। इसके अलावा जमीनी हकीकत से कटे समीक्षकों को कई गुना अधिक खपत वाले दूध, पेट्रोल आदि में महंगाई की जगह सबसे अधिक चिंता खाद्य तेल की महंगाई के लिए ही होती है जिसकी प्रति व्यक्ति खपत उक्त अन्य वस्तुओं से काफी कम है। तेल-तिलहन उद्योग को उसके पैरों पर खड़ा करने के लिए एक स्पष्ट नीति और देश में इनका बाजार बनाने की ओर प्रमुखता से ध्यान देना होगा।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,225-7,250 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,675-6,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,580-2,680 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,580-2,715 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,600-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,300-4,400 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश