वैश्विक सद्भाव के वास्ते संवाद को बढ़ावा देने के लिए दुबई में 'आई एम पीसकीपर' अभियान की शुरुआत
देवेंद्र माधव
- 05 Sep 2025, 09:19 PM
- Updated: 09:19 PM
(गौरी श्रीवास्तव)
दुबई, पांच सितंबर (भाषा) बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच, दुबई में एक नया अंतरराष्ट्रीय अभियान, ‘आई एम पीसकीपर’ शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य वैश्विक सद्भाव के लिए संवाद और समझ को बढ़ावा देने के इच्छुक व्यक्तियों और संस्थाओं को एक मंच पर लाना है।
भारतीय फार्मा दिग्गज वॉकहार्ट के कार्यकारी निदेशक और वॉकहार्ट फाउंडेशन के सीईओ डॉ. हुजैफा खोराकीवाला ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में इस आंदोलन की शुरुआत की, जिसमें दो नोबेल पुरस्कार विजेताओं समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने हिस्सा लिया।
यह घटनाक्रम गाजा में जारी संघर्ष और खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच सामने आया है, जहां जून में ईरान और इजराइल के बीच कुछ समय तक युद्ध हुआ था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, खोराकीवाला ने कहा कि यह अभियान इस बात पर जोर देता है कि ‘‘मानवीय मूल्यों की मुद्रा’’ से अपने लिए आंतरिक शांति खरीदी जा सकती है, जो समाज में शांति की नींव रखती है। उन्होंने कहा, ‘‘आंतरिक शांति से विश्व शांति संभव है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस आंदोलन के माध्यम से हमारा लक्ष्य ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं को एक साथ लाना है जो आगे आकर इस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए तैयार हैं।’’
खोराकीवाला ने कहा कि यह पहल परिवर्तन के प्रेरक के रूप में न्याय, विनम्रता, शांति और प्रेम समेत सात मानवीय मूल्यों पर प्रकाश डालती है।
उन्होंने कहा कि इस ‘आई एम पीसकीपर’ आंदोलन का दर्शन यह है कि विश्व शांति आंतरिक शांति से शुरू होती है, और इन मूल्यों को विकसित करके लोग सीमाओं के भीतर और बाहर सद्भाव को बढ़ावा दे सकते हैं।
खोराकीवाला ने कहा, ‘‘हम आंदोलन को एक व्यापक और जमीनी स्तर का आंदोलन बनाने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि केवल ऐसे आंदोलन के माध्यम से ही जनता की राय बदली जा सकती है।
नोबेल पुरस्कार विजेता मोहन मुनसिंघे और ओइदेद बूचामाउई समेत 10 मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में ‘‘करुणा, समानता और एकता’’ को बढ़ावा देने के लिए 12 पहल की शुरुआत की गई।
यूएई को शांति प्रयासों में विश्व में अग्रणी बताते हुए मुनसिंघे ने कहा, ‘‘यदि हम सभी एक विविधतापूर्ण विश्व में एक साथ काम करना चाहते हैं, तो दुबई अनुसरण करने के लिए एक बहुत अच्छा रोल मॉडल है।’’
इस कार्यक्रम में अगले वर्ष फरवरी में होने वाले ‘बिलियनेयर्स फॉर पीस कॉन्क्लेव’ की शुरुआत की भी घोषणा की गई।
खोराकीवाला ने कहा कि इस सम्मेलन में सात से दस नोबेल पुरस्कार विजेता और 70 से 110 अरबपति शामिल होंगे, जो विश्व शांति का संदेश फैलाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य दुनिया के विचारकों को न्याय, प्रेम और शांति के मंच पर संगठित करना है, क्योंकि जब वे बोलते हैं, तो उनका संदेश दुनियाभर के लोगों तक पहुंचता है।’’
भाषा देवेंद्र