भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी काफी मजबूत हुई है: क्रिस्टोफर लक्सन
अमित पवनेश
- 22 Mar 2025, 10:33 PM
- Updated: 10:33 PM
नयी दिल्ली/वेलिंगटन, 22 मार्च (भाषा) न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने शनिवार को कहा कि इस सप्ताह की उनकी भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच साझेदारी ‘‘और अधिक मजबूत हुई।”
लक्सन ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू हो गई है।
लक्सन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच 17 मार्च को व्यापक वार्ता हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को संस्थागत बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी समझौते पर हस्ताक्षर किए तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया।
लक्सन 16 मार्च से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे, जिसका उद्देश्य नयी दिल्ली के साथ द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना था।
न्यूजीलैंड लौटने के बाद लक्सन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई पोस्ट करके भारत यात्रा का सार प्रस्तुत किया तथा रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
लक्सन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश भारत, न्यूजीलैंड के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार बनता जा रहा है। इस सप्ताह मेरी यात्रा के दौरान यह साझेदारी और भी मजबूत हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ समय बिताना खुशी की बात थी।’’
उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और अगले 10 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता भी मजबूत हुई है, क्योंकि न्यूजीलैंड और भारत ने एक नये रक्षा सहयोग समझौते की घोषणा की है।’’
लक्सन ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा की। उनकी भारत यात्रा 16 से 20 मार्च तक थी। उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आया था, जो न्यूजीलैंड के किसी प्रधानमंत्री के साथ आया अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल था।
इस दौरान लक्सन नयी दिल्ली और मुंबई गए और शीर्ष नेताओं, उद्यमियों, हिंदी फिल्म उद्योग के सितारों सहित विभिन्न तरह के लोगों से मुलाकात की और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया।
लक्सन ने इस बात पर प्रसन्नता भी जतायी कि व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू हो गई है और कहा कि भारत "सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है" और अगले 10 वर्षों में दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।
लक्सन ने यह भी कहा कि उन्होंने और उनके साथ आए व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, निवेश, विनिर्माण, खाद्य और प्राथमिक उद्योगों सहित प्रमुख क्षेत्रों में न्यूजीलैंड की उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया।
भाषा अमित