सुरक्षा का भरोसा मिलने तक पंजाब में रात में नहीं खड़ी होंगी एचआरटीसी की बसें: अग्निहोत्री
शुभम रंजन
- 22 Mar 2025, 10:32 PM
- Updated: 10:32 PM
शिमला, 22 मार्च (भाषा) पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों पर छिटपुट हमलों और उन पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी सरकार वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती तब तक पड़ोसी राज्य में उन्हें खड़ा नहीं किया जायेगा ।
शुक्रवार रात अमृतसर स्टैंड पर हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों के शीशे कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ दिए, जबकि कुछ बसों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर राज कुमार पाठक ने बताया कि जिन बसों में तोड़फोड़ की गई उन्हें बिलासपुर, देहरा और ऊना जाना था। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जाने वाली बस पर नारे लिखे हुए थे।
उन्होंने कहा कि विभाग एचआरटीसी बस स्टाफ के संपर्क में है तथा इस बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए अग्निहोत्री (जिनके पास परिवहन विभाग भी है) ने कहा कि एचआरटीसी की बसें पंजाब में 600 मार्गों पर चलती हैं।
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि जब तक पंजाब सरकार हमें बसों की सुरक्षा का आश्वासन नहीं देती तब तक बसों को रात में पंजाब में खड़ा नहीं किया जाएगा। बसों को हिमाचल की सीमाओं पर वापस लाया जाएगा और कुछ मार्गों पर बसों को चलाया भी नहीं जा सकता है।"
उन्होंने कहा, "एचआरटीसी किसी विवाद में पक्ष नहीं है और हमारी बसों को निशाना बनाना सही नहीं है, यह राज्य की संपत्ति है लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं और हम पंजाब सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। डीजीपी ने इस संबंध में पंजाब पुलिस प्रमुख से बात की है।"
उन्होंने कहा, "कुछ असामाजिक तत्व राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर शरारत कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (पंजाब में) प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं और गिरफ्तारियां की जा रही हैं। कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।"
इससे पहले बुधवार को एचआरटीसी ने सरकारी बसों पर हुए हमलों के मद्देनजर पंजाब में 10 रूट निलंबित कर दिए थे। एक दिन पहले पंजाब के खरड़ के निकट कुछ हमलावरों ने चंडीगढ़-हमीरपुर बस के शीशे तोड़ दिए थे।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस संबंध में मोहाली में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले सोमवार को जालंधर-मनाली जा रही एक बस पर कुछ लोगों ने पथराव किया था और बस पर जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी चिपका दिए थे। इस सिलसिले में सरहिंद में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एक अन्य बस में जब चालक और परिचालक ने इस तरह के प्रयासों का विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया।
भाषा शुभम