रहाणे की अर्धशतकीय पारी खेली; क्रुणाल, हेजलवुड ने केकेआर को आठ विकेट पर 174 रन पर रोका
आनन्द नमिता
- 22 Mar 2025, 09:55 PM
- Updated: 09:55 PM
कोलकाता, 22 मार्च (भाषा) अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी में शानदार शुरुआत करते हुए 25 गेंद में अर्धशतक जड़ा लेकिन क्रुणाल पंड्या के तीन विकेट की बदौलत गत चैम्पियन टीम 200 रन के आंकड़े से काफी दूर रहते हुए शनिवार को यहां आईपीएल के शुरूआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी।
भारत के लिए अपना पिछला टी20 मैच 2016 में खेलने वाले 36 वर्षीय अनुभवी रहाणे को श्रेयस अय्यर की जगह केकेआर का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने 31 गेंदों पर 56 रनों की बेखौफ पारी खेली।
सुनील नारायण ने 26 गेंद में 44 रन की पारी के साथ उनका शानदार साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 10 रन प्रति ओवर से अधिक की गति से 55 गेंद में 103 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।
क्रुणाल ने हालांकि बीच के ओवरों में 29 रन पर तीन विकेट झटक कर केकेआर की रणगति पर अंकुश लगा दिया। इस वामहस्त स्पिनर ने रहाणे को आउट करने के बाद अपने लगातार ओवरों में वेंकटेश अय्यर (छह) और रिंकू सिंह (12) को पवेलियन की राह दिखायी।
केकेआर के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। इसमें उनके सबसे महंगे 23.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल शामिल थे। इन बल्लेबाजों की नाकामी से टीम आखिरी चार ओवर में दो विकेट गंवाकर 23 रन ही बना सकी।
पारी के पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक (चार) को चलता करने वाले जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन देकर दो सफलता हासिल की।
हेजलवुड और यश दयाल की शानदार गेंदबाजी के सामने केकेआर ने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ नौ रन बनाये थे।
रहाणे ने चौथे ओवर में आक्रामक रूख अपना कर आरसीबी के गेंदबाजों को चौका दिया। उन्होंने रसिख सलाम डार के ओवर में दो छक्कों और एक चौके 16 रन बटोरे। नारायण ने अपनी टाइमिंग के साथ संघर्ष करने के बावजूद सुयश शर्मा के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्के और एक चौके के साथ टीम की रनगति को तेज किया। पावरप्ले के अंत में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 60 रन था।
रहाणे की पारी में आक्रामकता और धैर्य का सामंजस्य दिखा। क्रुणाल और यश दयाल के खिलाफ आक्रामक रूख जारी रखते हुए उन्होंने फ्लिक और पुल शॉट पर छक्के जड़े।
कप्तान रजत पाटीदार ने 11वें ओवर में गेंद क्रुणाल पंड्या को थमाई और उन्होंने रहाणे को आउट कर केकेआर की पारी की गति को धीमा किया।
उन्होंने इसके बाद अय्यर और रिंकू को चलता किया।
अपने शुरुआती ओवरों में महंगे रहे सुयश ने आंद्रे रसेल (चार) को आउट कर आरसीबी का बड़ी सफलता दिलायी। इससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 150 रन हो गया। सुयश ने हालांकि अपने चार ओवर में 47 रन लुटाये।
अंगकृष रघुवंशी ने 22 गेंद में 30 रन की पारी के साथ टीम को 170 रन के पार पहुंचाने में मदद की।
भाषा आनन्द