राजस्थान : एसीबी ने जेडीए के अधीक्षण अभियंता के परिसरों पर छापे मारे
पृथ्वी, कुंज, रवि कांत
- 11 Mar 2025, 11:39 PM
- Updated: 11:39 PM
जयपुर, 11 मार्च (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के सात ठिकानों की तलाशी ली।
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में करीब 13 लाख रूपये की नकदी, 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज, 1.34 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करने के दस्तावेज मिले हैं।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मुख्यालय को गोपनीय सूचना मिली थी कि जेडीए के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा द्वारा भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक चल-अचल संपत्ति अर्जित की गई है, जिनकी अनुमानित खरीद कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है।
ब्यूरो की टीम ने इसका प्राथमिक सत्यापन किया तो उक्त अधिकारी द्वारा 40 से अधिक संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि हुई। इस पर ब्यूरो ने 'ऑपरेशन 40+' चलाते हुए तथ्य संकलित किये एवं तथ्यों की पुष्टि होने पर करीब 6,25,91,051/ रुपये (वैध आय का 253 प्रतिशत) की परिसंपत्तियां पाई गईं। आरोपी अधीक्षण अभियंता के खिलाफ वैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया।
एसीबी ने सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट लिया और मंगलवार की सुबह आरोपी के जयपुर स्थित सात विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई। जेडीए के विभिन्न जोन में आरोपी की संपत्तियों का विवरण प्राप्त करने के लिए छह टीमें अलग से लगाई गईं।
इसके अनुसार अब तक की गई कार्रवाई में आरोपी और उसके परिजनों के नाम जयपुर में 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। संदिग्ध अधिकारी के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में करीब 13 लाख रुपये नकद, करीब 140 ग्राम सोने के आभूषण, करीब 500 ग्राम चांदी के आभूषण मिले। संदिग्ध अधिकारी और उसके परिवारजनों के कुल सात बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपये मिले। संदिग्ध अधिकारी द्वारा म्यूचुअल फंड व शेयर बाजार में करीब एक करोड़ 34 लाख रुपये का निवेश करने का हिसाब किताब मिला है। संदिग्ध अधिकारी द्वारा चौपहिया व दुपहिया वाहन खरीदने आदि में करीब 25 लाख रुपये व्यय करना पाया गया।
इसके अलावा आरोपी के बच्चों की शिक्षा संबंधित दस्तावेज, अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश, दो बैंक लॉकर भी मिले। बैंक लॉकरों की तलाशी ली जानी है। इस मामले में एसीबी की कार्रवाई अभी जारी है।
भाषा
पृथ्वी, कुंज, रवि कांत