रुपया 13 पैसे टूटकर 84.60 प्रति डॉलर के अबतक के सबसे निचले स्तर पर
अनुराग रमण
- 29 Nov 2024, 08:44 PM
- Updated: 08:44 PM
मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 84.60 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और कमजोर घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों से धारणा प्रभावित हुई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि महीने के अंत में भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए आयातकों की डॉलर मांग के कारण रुपये पर दबाव पड़ा, जबकि सरकार द्वारा बाद में जारी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों ने मुद्रा बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव डाला। इससे रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.49 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 84.48 के उच्चतम स्तर पर और 84.60 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
सत्र के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.60 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट है।
बृहस्पतिवार को रुपया सात पैसे गिरकर 84.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘डॉलर की मजबूती और रूस तथा यूक्रेन के बीच तनाव के कारण रुपये में गिरावट का अनुमान है। वैश्विक स्तर पर तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और आयातकों की ओर से महीने के अंत में डॉलर की मांग भी रुपये पर असर डाल सकती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किसी भी हस्तक्षेप से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है। व्यापारी भारत के वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर बनाम रुपया की हाजिर कीमत 84.35 से 84.70 के बीच कारोबार करने की संभावना है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.88 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक की तेजी के साथ 79,802.79 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216.95 अंक बढ़कर 24,131.10 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुक्रवार को 4,383.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा अनुराग