त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में जगह सुनिश्चित की
सुधीर आनन्द
- 26 Nov 2024, 10:24 PM
- Updated: 10:24 PM
नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2024 में एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि होंगी जिन्होंने मंगलवार को जारी बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन विश्व महासंघ) रैंकिंग के अनुसार महिला युगल वर्ग में स्थान सुरक्षित कर लिया है।
चीन मास्टर्स के दूसरे दौर में जल्दी बाहर होने के बावजूद त्रीशा और गायत्री के पूरे सत्र में निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें साल के अंत के में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए शीर्ष आठ रैंकिंग वाली जोड़ियों में स्थान दिलाया।
इस साल इस जोड़ी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सिंगापुर ओपन और मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचना शामिल है। हालांकि वे दोनों ही प्रतियोगिताओं में फाइनल में पहुंचने से चूक गए।
चीन मास्टर्स में इस भारतीय जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा जिसमें वे लियू शेंग शू और टैन निंग की दुनिया की नंबर एक जोड़ी से 16-21 11-21 से हार गईं।
भारत की पीवी सिंधू 2018 में प्रतिष्ठित बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
त्रीशा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जगह बनाने पर बहुत खुश हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेना एक सुखद अहसास है। हमने टीवी पर इस प्रतियोगिता में सभी शीर्ष खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा करते हुए देखा है इसलिए इसमें क्वालीफाई करना और भाग लेना अविश्वसनीय है। मेरा मतलब है, हम हांगझोउ के लिए चुने जाने पर बहुत भाग्यशाली और खुश हैं।’’
त्रीशा ने कहा, ‘‘यह नॉकआउट टूर्नामेंट नहीं है। इसमें ग्रुप चरण है और हम शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’’
भाषा सुधीर आनन्द