सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सैयद मोदी इंटरनेशनल से नाम वापस लिया
आनन्द सुधीर
- 26 Nov 2024, 08:16 PM
- Updated: 08:16 PM
लखनऊ, 26 नवंबर (भाषा) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी ने मंगलवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया।
विश्व की पूर्व नंबर एक जोड़ी को यहां खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन सात्विक की चोट की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें नाम वापस लेना पड़ा। सात्विक कंधे की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक के बाद लंबे समय तक प्रतिस्पर्धा से दूर रहे।
उन्होंने पिछले सप्ताह चीन मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में वापसी की और सेमीफाइनल में पहुंचे।
चीन मास्टर्स के पहले से इस भारतीय जोड़ी को प्रशिक्षण दे रहे बी सुमित रेड्डी ने कहा कि सात्विक को पूरी तरह से उबरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सात्विक ने हाल ही में चोट से वापसी की है। वे लंबे समय के बाद एक साथ खेल रहे हैं। शेनजेन में सेमीफाइनल तक के अभियान में उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिला। कई बार चोट से पूरी तरह से उबरना मुश्किल होता है। उन्होंने अपने शरीर और आगामी सत्र को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।’’
इस शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को चेन जू जून और गुओ रुओ हान के खिलाफ अभियान का आगाज करना था लेकिन अब चीन की इस जोड़ी को वॉकओवर दे दिया गया।
भारत की मानसी सिंह, तन्वी शर्मा और नव्या कंडेरी के साथ चीन की हान कियानक्सी महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने में सफल रही।
उत्तर प्रदेश की मानसी ने क्वालीफायर में प्राइशा बोनम को 21-11, 22-24, 21-12 से हराकर महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में अपना जगह पक्की की।
अब पहले दौर में उनका मुकाबला थाईलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त पोर्नपिचा चोइकेवोंग से होगा।
पुरुष एकल में भारत के सिद्धार्थ प्रताप सिंह, सनीथ दयानंद, आरएस संजीव कुमार और मलेशिया के शूलेह एदिल ने भी मुख्य ड्रॉ में स्थान हासिल किया।
भाषा आनन्द