दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 106 अंक टूटा
पाण्डेय अजय
- 26 Nov 2024, 05:53 PM
- Updated: 05:53 PM
मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिन से जारी तेजी थम गई।
विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार शुल्क संबंधी ‘धमकियों’ के कारण बाजार की धारणा कमजोर हुई।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,004.06 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 311.18 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 79,798.67 अंक पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 24,194.50 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड में उल्लेखीय गिरावट हुई।
दूसरी ओर एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ बंद हुए।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह 20 जनवरी को पदभार संभालते ही मेक्सिको, कनाडा और चीन पर नए शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट आई।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘हाल ही में आई जोरदार तेजी के बाद घरेलू बाजार में ठहराव आया। हालांकि, व्यापक बाजार में तेजी बनी रही। एमएससीआई के फिर से संतुलित होने के साथ एफआईआई बिकवाली का लंबा सिलसिला तोड़ते हुए शुद्ध खरीदार बन गए हैं।''
व्यापक बाजारों में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.62 प्रतिशत और मिडकैप 0.10 प्रतिशत चढ़ गया।
क्षेत्रवार बात करें तो यूटिलिटी में 1.77 प्रतिशत, बिजली में 1.55 प्रतिशत, वाहन में 1.26 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 0.93 प्रतिशत तथा सेवा क्षेत्र में 0.64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
इस दौरान हालांकि आईटी, प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और धातु शेयरों में तेजी रही।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरकर बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा।
यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में नुकसान में थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।
अदाणी समूह के सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। अदाणी ग्रीन एनर्जी में 7.05 प्रतिशत की गिरावट आई।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत बढ़कर 73.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 9,947.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
भाषा पाण्डेय