कर्नाटक उपचुनाव: संदूर में कांग्रेस आगे, शिग्गांव और चन्नपटना में भाजपा तथा जद (एस) को बढ़त
सिम्मी नेत्रपाल
- 23 Nov 2024, 10:45 AM
- Updated: 10:45 AM
बेंगलुरु, 23 नवंबर (भाषा) कर्नाटक में तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस संदूर क्षेत्र में और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) क्रमश: शिग्गांव और चन्नपटना निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए हैं।
इन तीन सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था और रुझानों से पता चलता है कि तीनों दल उन सीटों पर आगे हैं जिनका वे पहले भी प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।
संदूर, शिग्गांव और चन्नपटना में उपचुनाव इन सीट के प्रतिनिधियों - कांग्रेस के ई तुकाराम, भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और जद (एस) नेता एवं केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद रिक्त हो गई थीं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, जद (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी चन्नपटना में कांग्रेस के सी पी योगीश्वर से 847 मतों से आगे हैं और उन्हें अब तक 15,307 मत मिले हैं।
इस सीट से पांच बार विधायक रहे और पूर्व मंत्री योगीश्वर को 14,460 वोट मिले हैं। नामांकन से पहले वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
शिग्गांव में, बसवराज बोम्मई के बेटे एवं भाजपा उम्मीदवार भरत बोम्मई कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान से 440 मतों के अंतर से आगे हैं।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, भरत बोम्मई को अब तक 16,071 वोट मिले हैं, जबकि पठान को 15,631 वोट मिले हैं।
संदूर में, बेल्लारी से सांसद तुकाराम की पत्नी कांग्रेस की ई अन्नपूर्णा अपने पति द्वारा खाली की गई सीट पर भाजपा एसटी मोर्चा के अध्यक्ष बंगारू हनुमंथु के खिलाफ 1,001 मतों के अंतर से आगे हैं।
अन्नपूर्णा को जहां अब तक 20,128 वोट मिले हैं, वहीं हनुमंथु को 19,127 वोट मिले हैं।
भाषा
सिम्मी