चार राज्यों में विधानसभा उपचुनावों में 50 से 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ
राजकुमार सुभाष
- 20 Nov 2024, 11:38 PM
- Updated: 11:38 PM
नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं तथा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायतों के बीच 50 से 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश में कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझावन, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट पर, पंजाब में गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित) और बरनाला सीट पर, केरल में पलक्कड़ और उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर मतदान हुआ।
उपचुनाव में केरल में मतदान प्रतिशत 70.51 रहा, जबकि पंजाब में 63, उत्तराखंड में 57.64 और उत्तर प्रदेश में 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। अंतिम आंकड़ों में बदलाव होने की संभावना है।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मतदाता पहचान-पत्र और आधार पहचान-पत्र की जांच करने को लेकर शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, निर्वाचन आयोग ने उसके (आयोग के) दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले उप्र के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया।
गाजियाबाद (33.30 प्रतिशत), कटेहरी (56.69 प्रतिशत), खैर (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी (57.32 प्रतिशत), करहल (53.92 प्रतिशत), मझवां (50.41 प्रतिशत), मीरापुर (57.02 प्रतिशत), फूलपुर (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ (49.03 प्रतिशत) में मतदान हुआ।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया कि कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी लोगों की पहचानपत्रों की जांच कर रहे हैं और उन्हें मतदान करने से रोक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुर्का पहनी महिला मतदाताओं की पहचान की जांच के लिए निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप करने की भी मांग की, उसने दावा किया कि उनकी पहचान उनके चेहरे से मेल नहीं खाती।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि शिकायतों पर ध्यान देते हुए चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कानपुर और मुजफ्फरनगर में दो-दो और मुरादाबाद में एक पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया है।
उप्र में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान ककरोली गांव में दो समूहों के बीच टकराव के बाद पथराव की घटना हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ‘‘हल्का बल’’ प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया।
सपा उम्मीदवार सुम्बुल राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस पहचान पत्रों की जांच के नाम पर मतदाताओं को परेशान कर रही।
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) उम्मीदवार मिथलेश पाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से लोगों को ‘‘फर्जी मतदान’’ के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इन लोगों को मदरसों और विद्यालयों में ठहराया गया है।’’
पाल ने यह भी दावा किया कि ‘‘बुर्का पहनी महिलाओं’’ द्वारा फर्जी मतदान किया जा रहा है।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को वीडियो साक्ष्य के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र की जांच करने का कोई अधिकार नहीं है।’’
विपक्षी पार्टी के दावों का प्रतिकार करते हुए भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया उपचुनाव में शिकस्त मिलने की आशंका को लेकर डरे हुए हैं।
शुक्ला ने कहा, ‘‘सपा ने मतदाताओं पर भरोसा खो दिया है। इसीलिए उन्होंने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बाहरी उपद्रवी तत्वों को इकट्ठा किया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, बुर्का पहनी महिलाओं के चेहरे उनके पहचान पत्र से मेल नहीं खा रहे हैं।’’
पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर शाम पांच बजे तक 57.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा सीट इस साल जुलाई में भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण रिक्त हुई थी।
पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में शाम पांच तक 63 प्रतिशत मतदान हुआ।
गिद्दरबाहा सीट पर 81 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 63 प्रतिशत, बरनाला में 54 प्रतिशत और चब्बेवाल में 53 प्रतिशत मतदान हुआ।
डेरा बाबा नानक क्षेत्र के डेरा पठाना गांव में आप और कांग्रेस समर्थकों के बीच एक मामूली झड़प हो गई। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
गुरदासपुर सांसद एवं उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर के पति सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया कि आप के इशारे पर कुछ ‘बाहरी लोगों’ ने गांव में उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता की पिटाई की। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
हालांकि, आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और उन्होंने सुखजिंदर सिंह रंधावा के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया।
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट उपचुनाव में 70.51 प्रतिशत मतदान हुआ, जब 86 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान पूरा हो गया था।
मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
भाषा राजकुमार