महाकुम्भ में अग्नि सुरक्षा के लिए विशेष वाहनों की होगी तैनाती
राजेंद्र नोमान
- 20 Nov 2024, 09:32 PM
- Updated: 09:32 PM
प्रयागराज, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार महाकुम्भ में ‘ऑल टेरेन व्हीकल’ नाम के विशेष वाहनों की तैनाती कर रही है जो आग बुझाने के लिए कुछ ही सेकेंडों में घटनास्थल पर पहुंचने में सक्षम होंगे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुम्भ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि ये वाहन आग बुझाने के सभी अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त हैं और रेत, दलदल और छिछले पानी में भी यह पूरी रफ्तार से दौड़ सकेंगे। आपात स्थिति में अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षित कर्मी इस पर सवार होकर पूरे मेला क्षेत्र में नजर रख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि पहली बार महाकुम्भ मेले में इन वाहनों का उपयोग किया जाएगा जिसके लिए चार ‘ऑल-टेरेन व्हीकल’ प्रयागराज पहुंच चुके हैं और अग्निशमन कर्मियों को इसे चलाने और उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को बैटरी चालित इन चारों वाहनों समेत अन्य उपकरणों का उद्घाटन कर सकते हैं।
शर्मा ने बताया कि चार ‘ऑल-टेरेन व्हीकल’ को जर्मनी से प्रयागराज लाया गया है। लगभग ढाई करोड़ की लागत वाले इन वाहनों को मुख्यमंत्री स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उन्होंने बताया कि वाहन में पानी की टंकियां, नल और पंप सहित अग्निशमन उपकरण लगे हैं, जिससे अधिकारी आग लगने पर तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे जिससे आग को फैलने से रोका जा सकेगा।
शर्मा ने बताया कि इन वाहनों में सामान्य अग्निशमन उपकरणों के साथ एयर कंप्रेशर और ‘वैमपैक फायर एस्टींगुशर’ भी है। इसमें गन से नौ लीटर तक पानी का छिड़काव किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह ज्वलनशील तरल पदार्थ की आग को भी दबा सकता है और दोबारा आग लगने से रोक सकता है।
उन्होंने बताया कि आग से जुड़ी ज्यादातर बड़ी घटनाओं में कर्मचारियों को अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों का सामना करना पड़ता है, जिससे आग बुझाने के प्रयासों में बाधा आती है।
शर्मा ने बताया कि मेले में जब सभी क्षेत्रों में भारी भीड़ मौजूद रहेगी तब आपात स्थितियों में यह वाहन चंद सेकेंड में घटनास्थल पर पहुंच सकेंगे। यह वाहन रेत, कीचड़ और उबड़ खाबड़ इलाकों के साथ-साथ छिछले पानी में भी चलने में सक्षम है। यह वाहन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।
भाषा राजेंद्र