मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में प्रदूषण से निपटने को लेकर भाजपा की ‘निष्क्रियता’ की आलोचना की
पारुल शफीक
- 18 Nov 2024, 05:27 PM
- Updated: 05:27 PM
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर से निपटने के लिए पर्याप्त कार्रवाई न करने को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सोमवार को तीखी आलोचना की।
राय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से संबंधित चिकित्सकीय आपात स्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में विशेष कार्यबल बनाने का निर्देश दिया है।
‘सम-विषम योजना’ लागू करने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली में प्रदूषण के स्तर पर काबू पाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।
राय ने कहा, “मैंने चिकित्सकीय आपात स्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को एलएनजेपी अस्पताल में एक विशेष कार्यबल बनाने का निर्देश दिया है।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूरा उत्तर भारत वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर का सामना कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार “सो रही है।”
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राय ने कहा कि केंद्र सरकार को उत्तर भारत में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए थे।
उन्होंने कहा, “इस महत्वपूर्ण समय में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता के बावजूद भाजपा चुप है और केंद्र सरकार गहरी नींद में सोती प्रतीत हो रही है।”
मंत्री ने दावा किया, “अगर केंद्र सरकार ने सहयोग किया होता और समय पर कार्रवाई की होती, तो दिल्ली में लोगों को इन खतरनाक परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता।”
उन्होंने केंद्र सरकार से आपात उपाय करने का अनुरोध किया।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 450 पार जाने के बाद दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत विभिन्न प्रदूषण नियंत्रण उपाय लागू किए हैं।
भाषा पारुल